Lockdown होते ही रेलवे स्टेशन पर उमड़ी प्रवासियों कि भीड़, रेलवे ने कहा…

lockdown hindi news
image source - ANI

देश की राजधानी दिल्ली में Lockdown का ऐलान होते ही अन्य राज्यों से दिल्ली काम करने आये लोगों ने तेजी से वापसी करनी शुरू कर दी है। इस वजह से रेलवे स्टेशन पर भरी संख्या में प्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर काफी प्रवासियों की भीड़ दिखी और ये लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही अन्य नियमों का। इससे कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

भारतीय रेलवे ने कहा कि भारतीय रेलवे सामान्य रूप से अपनी यात्री ट्रेनें चला रहा है। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की घबराहट/अटकलों से बचें और स्टेशनों पर तभी आएं जब उनके पास पुष्ट या RAC टिकट हो। सभी सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें।

जूना अखाड़े ने किया ऐलान, 26 मई तक चलेगा कुम्भ, क्या होगा परिणाम?

वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि ये सिर्फ एक हफ्ते का लॉक डाउन है। लोग अन्य स्थानों के लिए प्रवास न करें। लेकिन इसके बाद भी लगातार प्रवास होना जारी है। बता दें दिल्ली ही नहीं महाराष्ट्र से भी लोगों ने घर वापसी शुरू कर दी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =