Jio ने टावर छतिग्रस्त मामले में पंजाब सीएम को पत्र लिखकर कही यह बात

Reliance jio letter to Punjab CM
image source - google

इन दिनों देश में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल का विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जिओ का भी बाईकाट करने की मांग हुई और पंजाब में जिओ के 1500 से ज्यादा टावरों को क्षतिग्रस्त किया गया। अब इस मामले में‌ रिलायंस जिओ की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा गया है।

jio

जिओ की ओर से पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पिछले कुछ दिनों में हुई जिओ टावरों की तोड़फोड़ की घटनाओं पर वो हस्तक्षेप करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। इसके साथ ही ऐसे अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। जिन्होंने जिओ के टावर को नुकसान पहुंचाया है।

बता दें इससे एक दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार है और उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जा रहा। लेकिन तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पुलिस को निर्देश भी दे दिए थे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 9 =