मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र के परिजनों से मिलने जायेंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव 9 अक्टूबर को झांसी के करगुआ खुर्द गांव जाकर कल तड़के गुरुसहाय थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथों “मुठभेड़” में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलेंगे। पुष्पेंद्र के परिजनों और सपा नेताओं का आरोप है कि पुष्पेंद्र को पुलिस ने फर्जी इनकाउंटर में मार गिराया।

खनन माफिया पुष्पेंद्र ने थानाध्यक्ष को गोली मारी 

वहीं झांसी के एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने बताया है कि खनन माफिया पुष्पेंद्र, शनिवार की रात मोंठ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान को गोली मारकर उनकी कार लेकर भागा था। मुठभेड़ में पुष्पेंद्र के साथी विपिन व रवीन्द्र भाग निकले, कार से मोबाइल, दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

पुष्पेंद्र यादव का पुलिस ने जबरन कराया अंतिम संस्कार

पुष्पेंद्र की हत्या कर मुठभेड़ की कहानी बनायी                

राज्यसभा सदस्य डाॅ चंद्रपाल सिंह यादव ने भी मुठभेड़ पर सवाल उठाये। उन्होंने पुष्पेंद्र की हत्या के खिलाफ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। सपा कार्यकर्ताओं व पुष्पेंद्र के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मेडिकल कालेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन भी किया था। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुष्पेंद्र की हत्या कर इनकाउंटर की कहानी बनायी गई है।

About Author