बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर को लेकर कही अहम् बातें

ikbal ansari talk about ram mandir
image source - google

अयोध्या: बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए टेस्ट पाइलिंग की शुरुआत को लेकर खुशी जाहिर की है। इकबाल अंसारी ने देश की जनता से अपील किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग में जो भी दान हो सके वह दान श्रद्धालुओं को करना चाहिए।

इकबाल अंसारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद से देश में जो हिंदू-मुस्लिम का विवाद है, वह अब समाप्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देश में भाईचारे और एकता बढ़ी है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक साथ हैं। देश पहले भी सोने की चिड़िया था और आज भी सोने की चिड़िया है।

बड़ी अच्छी बात है कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। क्योंकि अयोध्या धर्म की नगरी है।वही राम मंदिर के लिए टेस्ट पाइलिंग के कार्य को लेकर संतों ने भी खुशी जाहिर की है। हरिराम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की टेस्ट पाइलिंग का कार्य सुखद पहल है। राम मंदिर के लिए सबसे पहले स्तंभ ही बनेगा यह प्रसन्नता का विषय है। पूरा देश विश्व के सनातन धर्मावलंबी चाहते हैं कि जल्दी राम मंदिर का निर्माण हो।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × two =