क्या है Mudra Yojana और कैसे मिलेगा लोन

mudra yojana

Mudra Yojana: किसी भी व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपना स्वयं का कोई ऐसा कार्य करे जिससे उसको आर्थिक लाभ भी हो। वह कार्य किसी भी स्तर का हो सकता है। व्यवसाय रोजगार का ऐसा माध्यम है जिसमे आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र होते है, आप पर किसी भी अन्य व्यक्ति का कोई नियंत्रण नहीं होता है। हर व्यक्ति व्यवसाय करना चाहता है, परंतु आर्थिक रूप से असक्षम होने के कारण इसे शुरू ही नहीं कर पाता है।

इसी व्यवसाय करने के सपने को पूरा करने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपकी सहायता करती है।

इस लेख में हम निम्नलिखित बिन्दुओं पर जानकारी देंगे –

  • क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
  • क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य?
  • PMMY के लाभ?
  • PMMY के तहत लोन लेने का तरीका
  • बैंक में जमा करने वाले दस्तावेज़

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना (scheme) है, जिसमे जो व्यक्ति छोटे स्तर का व्यवसाय (small scale business) शुरू करना चाहता है उसे विशेष प्रकार का loan / ऋण मिलता है। जिसमें मिली धनराशि का प्रयोग वह अपने व्यवसाय को शुरू करने में कर सकता है।

इस योजना के तहत आपको छोटी रकम का ऋण मिल जाता है जो आपके छोटे स्तर के व्यवसाय की शुरुआत में बेहद लाभप्रद साबित हो सकता है।

यह योजना भारत सरकार के द्वारा अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी। अभी तक इस योजना का लाभ भारी मात्रा में देश के नागरिकों द्वारा उठाया जा चुका है। मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में जो डाटा रहा वह इस प्रकार है-

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 21647237

• Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 120184.18 Crore

• Amount Disbursed (वितरित राशि): 114479.84 Crore

एक बार आप पुराने Data को भी देखें। कि 2015 से अब (2021) तक कितने लोगों का और कितना Loan दिया गया है।:-

2. Financial Year 2015-2016

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 34880924

Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 137449.27 CRORE

Amount Disbursed (वितरित राशि): 132954.73 CRORE

3. Financial Year 2016-2017

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 39701047

• Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 180528.54 CRORE

• Amount Disbursed (वितरित राशि): 175312.13 CRORE

4. Financial Year 2017-2018

No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 48130593

Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 253677.10 CRORE

Amount Disbursed (वितरित राशि): 246437.40 CRORE

6. Financial Year 2018-2019

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 59870318

• Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 321722.79 CRORE

• Amount Disbursed (वितरित राशि): 311811.38 CRORE

7. Financial Year 2019-2020

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 62247606

• Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 337495.53 CRORE

• Amount Disbursed (वितरित राशि): 329715.03 CRORE

8. Financial Year 2020-2021

• No. Of PMMY Loans Sanctioned (स्वीकृत लोन): 50735046

• Amount Sanctioned (स्वीकृत राशि): 321759.25 CRORE

• Amount Disbursed (वितरित राशि): 311754.47 CRORE

इस आँकड़े को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह योजना सफलता पूर्वक चल रही है एवं भारी मात्रा में लोग इसका लाभ उठा रहे है।

Pradhanmantri Mudra Yojna का उद्देश्य

PMMY का मुख्य उद्देश्य उन छोटे स्तर के व्यवसायिओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिसके अभाव में उन्हें अपना नया व्यवसाय शुरू करने में परेशानी होती है। इस योजना के तहत जो ऋण दिया जाता है उससे आप छोटे स्तर का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

पहले यदि आप छोटे स्तर के लिए बैंक में loan लेने जाते थे तो आपको बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं छोटे स्तर के व्यवसाय के लिए बैंक ऋण देती भी नहीं थी। इसी समस्या का हल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से निकाला गया है।

इस योजना के पीछे सरकार की यही मानसिकता है कि देश के नागरिक स्वरोजगार के प्रति जागरूक हों और इसका लाभ उठाते हुए स्वयं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाए।

क्या है PMMY के लाभ?

मुद्रा योजना के बहुत से लाभ है जो कि निम्नलिखित हैं-

  •  इस योजना के तहत सबसे बड़ा लाभ ये है की व्यक्ति जो ऋण लेगा उसके लिए उसे कोई गारंटी नहीं देनी होगी। loan लेते समय गारंटी एक महत्वपूर्ण चरण होता है जिसे इस योजना के अंतर्गत माफ कर दिया गया।
  • मुद्रा ऋण लेते समय किसी भी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस या चार्ज नहीं लिया जाता है। अलग अलग बैंक में अलग अलग प्रोसेसिंग फीस निश्चित होती है परंतु इस मुद्रा योजना में मिलने वाले ऋण के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं दी जाती है।
  • साथ ही साथ इस ऋण को चुकाने की अवधि भी 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

MUDRA- Micro Unit Development Refinance Agency (सूक्ष्म इकाई विकास पुनर्वित्त एजेंसी) इसका पूरा नाम है। इस योजना में विशेष तौर पर महिलाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। आंकड़ों के अनुसार लोन लेने वालों में 4 में 3 महिलाएं हैं।

मुद्रा योजना के तहत कितने तरह के लोन उपलब्ध हैं ?

इस योजना के अंतर्गत 3 तरह के लोन है जो की निम्नलिखित हैं-

  • शिशु लोन – इसमें 50000 रूपय तक का ऋण दिया जाता है।
  • किशोर लोन- इसमें 50000 से लेके 5 लाख तक का लोन व्यक्ति ले सकता है।
  • तरुण लोन- इसमें 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है।

यदि मुद्रा योजना में ब्याज़ दर की बात करें तो इसका कोई निश्चित पैमाना नहीं है। अलग अलग बैंक में अलग ब्याज़ दर है जिसका निर्धारण स्वयं बैंक ही करती है। इन तीनों तरह के मुद्रा लोन में बैंक चाहे तो अलग अलग ब्याज़ दर तय करके भी वसूल सकती है। इसका निश्चय इस बात पर किया जाता है की लोन लेने वाला व्यक्ति जिस कारोबार के लिए लोन ले रहा है उसकी प्रकृति क्या है एवं उसमे कितना जोखिम शामिल है। वैसे ज़्यादातर यह ब्याज़ दर 12% पर ही तय किया जाता है।

PMMY के तहत लोन लेने का तरीका

  • सर्वप्रथम मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आपको किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन करना होगा।
  • यदि आप खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो बैंक में कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
  • बैंक का जो ब्रांच मैनेजर होगा वह आपसे आपके व्यवसाय से जुड़ी जानकारी लेगा एवं आपको उसे एक प्रोजेक्ट  रिपोर्ट भी तैयार करके देनी होगी।
  • प्राप्त हुई जानकारी एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर आपकी लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और बाकी फोरमेलटीज़ पूरी कर आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

बैंक में जमा करने वाले दस्तावेज़

  • पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ITR
  • जिस मकान में आप रह रहे हैं उसका मालिकाना हक़ के दस्तावेज़ या फिर अगर किराय से रह रहे है तो उसके दस्तावेज़ ।
  • बैलेन्स शीट, यदि चलते हुए व्यवसाय के लिए लोन लिया जा रहा है।
  • पूर्व निर्धारित या अनुमानित बैलेन्स शीट यदि नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त यदि कोई दस्तावेज़ लगेगा तो उसकी जानकारी आपको बैंक से प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की प्रक्रिया तथा लाभ

निष्कर्ष: इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी। जैसे की मुद्रा योजना क्या है, लोन कौन कैसे ले सकता है , ब्याज़ दर आदि की जानकारी । इसके अतिरिक्त आपको अगर कुछ और भी जानना है तो आप मुद्रा योजना की आधिकारिक वैबसाइट www.mudra.org.in पर भी जाके देख सकते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + nineteen =