भाजपा नेता कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने एक विवादित ट्वीट करके मुसीबत मोल ले लिया है। प्रदूषण को लेकर हिन्दू-मुस्लिम करने वाले बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने एक संप्रदाय विशेष को टारगेट किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि “अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए”। इसके साथ ही कपिल ने एक फोटो भी साझा किया है जिसमे एक बूढ़ा व्यक्ति टोपी लगाये हुए खड़ा है तथा कुछ बच्चे और महिलाएं बुर्का पहने हुए एक साथ कतार में खड़ी हैं।

ऐसा क्या हुआ की भाजपा ने गोपाल कांडा से समर्थन लेने से किया इंकार

दिवाली के बाद कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट किया था जिसे लेकर बहुत से नेता और आम लोगों ने आपत्ति जताई थी और सोशल मीडिया पर विरोध किया था। साथ ही कहा था कि यह एक संप्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तरह था। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत को देखते हुए केवल जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे थे। दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर बाद में ट्विटर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

About Author