भारत सरकार की तरफ से राज्यों को 52.64 लाख रेमडेसिविर की शीशी, 45066 वेंटिलेटर और..

26th Group of Ministers
Image source ANI

26वें मंत्रियों के समूह की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि ‘भारत सरकार की तरफ से राज्यों को 52.64 लाख रेमडेसिविर की शीशी, 45066 वेंटिलेटर, 176.91 लाख पीपीई किट और 422.79 लाख N-95 मास्क दिए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों और ठीक होने वाले मामलों में अंतर लगभग 1 लाख है।’ बता दें बीते 2 दिनों से कोरोना के नए आंकड़ों में काफी गिरावट देखी गई है। 2 दिनों से लगातार प्रतिदिन तीन लाख के नीचे नए मामले सामने आए हैं।

भारत में COVID-19 के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है।

पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्री को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हो गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =