अब आदार पूनावाला के पिता भी भारत छोड़कर पहुंचे लंदन, इंटरव्यू में कही यह बात

Sairus punawala Sairam institute director
Image source Google

कुछ दिन पहले ही सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO आदार पूनावाला भारत छोड़कर लंदन चले गए थे और इसके पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि वैक्सीन प्राप्त करने के लिए उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और इस माहौल में वे काम नहीं कर सकते।

और अब आदार पूनावाला के पिता व सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला भी ब्रिटेन पहुंच गए हैं। यह खबर मीडिया में आते ही तरह-तरह की बातें होने लगी। लेकिन इस पर चुप्पी तोड़ते हुए साइरस पूनावाला ने अपनी बात रखी है।

रक्षा मंत्री ने 2DG दवा की पहली खेप लांच की, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साबित होगी गेम चेंजर

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में साइरस पूनावाला ने कहा कि वे हर साल मई-जून के महीने में ब्रिटेन आते हैं। इस बार भी वे इसी वजह से यहां पर आए हुए हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में वैक्सीन की यूनिट लगाने को लेकर भी सोच रहे हैं। कुछ समय बाद में वे भारत वापस आ जाएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =