रक्षा मंत्री ने 2DG दवा की पहली खेप लांच की, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साबित होगी गेम चेंजर

2dg medicine
Image source Google

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

इस दवा को तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की मुख्य भूमिका है, मैं उन्हें अपने हाथों से सम्मानित करना चाहूंगा। ये दवा आशा और उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है, ये दवा हमारे देश के वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक क्षमता की एक मिसाल है।

बता दें इस दवा को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की एक टीम ने तैयार किया है। इसका पूरा नाम 2Deoxy-D-Gulucose है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मुझे दवा कोरोनावायरस से लड़ाई के खिलाफ गेम चेंजर साबित होने वाली है।

बिहार: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इन चीजों की मांगेंगे अनुमति

पहले सप्ताह में 10000 खुराक का पहला बैच मार्केट में उतारा गया है। Medicine 2DG पाउडर की तरह है जिसे covid-19 मरीजों को पानी में घोलकर दिया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − 3 =