Delhi: क्लस्टर बसों में यात्रियों की पूरी है सुरक्षा, लगे है इतने CCTV, GPS और पैनिक बटन

safety equipment in buses
image source - google

प्रतिदिन बढ़ते क्राइम को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में क्लस्टर बसों में CCTV, GPS और पैनिक बटन लगाए गए थे और इसका असर भी दिखा। अब कुछ बसों को छोड़कर सभी बसों में ये सिक्योरिटी सिस्टम लगे हुए है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी दी कि सरकार ने डेढ़ साल पहले निर्णय लिया था कि दिल्ली की सरकारी और क्लस्टर बसों में CCTV, GPS, पैनिक बटन लगे हो। आज कुछ बसों को छोड़कर 5,500 बसों में सारी चीज़ें लग चुकी हैं और कमांड सेंटर से जुड़ चुका है। आज से पूरे सिस्टम का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

निरहुवा के साथ फिल्म में किया था काम और अब थाने पहुंचकर लगायी मदद की गुहार

आज परिवहन विभाग इस कमांड सेंटर को अपने अधिकार में ले रहा है। दिल्ली देश में पहला राज्य होगा जहां सारी बसों को एक स्क्रीन पर देख सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री एक महीने बाद इसे दिल्ली की जनता को समर्पित करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − four =