UP: 24 घंटों में कोरोना के आये 17 नए मामले, देखें सभी आंकड़े

up covid-19 cases
image source - google

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए, 36 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 419 है। अब तक कुल 16,85,761 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में कल 1,89,744 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,92,84,717 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 5,74,49,073 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले आए, 35,909 रिकवरी हुईं और 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,22,25,513
सक्रिय मामले: 3,81,947
कुल रिकवरी: 3,14,11,924
कुल मौतें: 4,31,642

जानें कौन है Indian idol 12 के विजेता Pawandeep, इससे पहले जीत चुके है एक और सिंगिंग शो

राज्यों के हिसाब से देखा जाये तो उत्तर प्रदेश में Corona के सबसे कम मामले आ रहे है और सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − 3 =