लखीमपुर खीरी: गरीब बेटियों की इस मजबूरी को देख विधायक ने दिया यह गुप्त दान

Romi Sahni (BJP MLA
Romi Sahni (BJP MLA

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की पलिया विधानसभा 137 के बीजेपी विधायक रोमी साहनी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है।जहां पर विधायक ने गरीब छात्राओं को उनकी फीस के लिए एक लाख रुपए दिए हैं।

यह है पूरा मामला

लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना का बड़ा असर देखने को मिला है।कारोबार बंद होने के चलते लोग काफी परेशान हालात में नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षण संस्थानों में अभिभावकों से लगातार बच्चों के पढ़ाई के लिए फीस की मांग की जा रही थी।

Lakhimpur Kheri news
Lakhimpur Kheri news

जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने जिले के ही तहसील गोला,पलिया, बिजुवा,ब्लॉक बांकेगंज में पहुंच कर छात्र-छात्राओं की फीस जमा करने के लिए आर्थिक सहायता दी।

विधायक रोमी साहनी ने दिया सन्देश  

विधायक ने इस दौरान सभी से मेहनत से पढ़ने के लिए कहा और कहा आगे भी हम फीस जमा करने के लिए सभी की मदद करते रहेगें। जिसको लेकर परिजनों व बेटियों ने विधायक को आभार जताया है।

रिपोर्ट- फारूख हुसैन

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + sixteen =