लखनऊ : यूपी सरकार का कड़ा रूख, देर रात हुए राजधानी मे पुलिस कमिश्नर के तबादले

Lucknow Police Commissioner
Lucknow

लखनऊ:  राजधानी में 12 नवंबर को हुए को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना सख्त रुख अख्तियार करते हुए मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को हटा दिया है और उनकी जगह अब एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जिन्होंने तत्काल अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। वहीं लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को अब सीतापुर स्थित एटीसी का एडीजी बनाया गया है।

2010 से 2012 तक लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं डीके ठाकुर

एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाने के बाद उन्होंने रात करीब डेढ़ बजे पुलिस आयुक्त का पद संभाल लिया। आपको बता दें 94 बैच के आईपीएस अफसर डीके ठाकुर 2010 से 2012 तक लखनऊ के कप्तान भी रह चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ लंबे अरसे तक CBI में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद वापस लौटकर प्रतीक्षारत चल रहे 1997 बैच के IPS जीके गोस्वामी को एटीएस का नया IG बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षा में चल रहे 1995 बैच के IPS राजकुमार को पुलिस मुख्यालय में ADG कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है।

जहरीली शराब कांड मे गई थी 6 की जान 

आपको बता दें लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को जहरीली शराब की वजह से कई लोग बीमार हो गए थे जिसके चलते 6 लोगों की मृत्यु भी हो गई थी। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और देशी शराब की दुकान को सील कर दिया।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पूरे मामले का संज्ञान लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। इसके बाद मजिस्ट्रेट और आबकारी की टीम ने मामले की जांच की। जिसमें कमिश्नर सुजीत पांडे ने लापरवाही बरतने वाले स्पेक्टर रमेश सिंह रावत व तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 3 =