Karwachauth की हैं तैयारी? तो इस बार कुछ नया करने की हैं बारी

Karwachauth special for men and women
Karwachauth special

Karwachauth का फेस्टिवल 4 नवबंर, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन के लिए महिलाएं बहुत तैयारियां करती हैं, कुछ दिन पहले से ही शॉपिंग शुरू हो जाती हैं| लेडीज को मेहंदी से लेकर ज्वेलरी, कपडे और मेकअप सभी कुछ खरीदना होता हैं लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज होता हैं कि करवाचौथ पर इस बार पहनना क्या हैं साड़ी, लहंगा या सूट, करवाचौथ के अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं इसलिए हम आपकी मुश्किल हल करने आए हैं, आपके लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट ड्रेसेस लेकर आए हैं जिनमे आप बहुत ही खूबसूरत दिखने वाले हैं|

साड़ी एक ऐसा एथिनिक वियर है जो किसी भी मौके पर खूबसूरत लगती है। ज़ाहिर हैं कि एक खूबसूरत साड़ी आपको परफेक्ट लुक देती हैं| तो आप इस बार बनारसी साड़ी या सिल्क की साड़ी पहन सकते हैं| सिल्क साड़ी तो आप हर मौके पर पहनते हैं, मगर इस बार अगर बनारसी साड़ी पहनेंगे तो कुछ अलग ही नज़र आने वाले हैं तो अगर आपके वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी रखी है। तो उसको आप निकाल ले क्यूंकि टाइम आ गया हैं| यहाँ तक कि प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी हसीनाएं भी बनारसी साड़ी के साथ ग्लैमर दिखा चुकी हैं।

celebraties in banarasi saree

तो देर किस बात की हैं ट्राई करें कुछ नया और साड़ी अगर आपकी प्लेन हैं तो आप इस पर हैवी ब्लाउज दे सकती हैं और दीपिका और अनुष्का की तरह हैवी ज्वेलरी कैरी करके एक डिफरेंट लुक तैयार कर सकती हैं| बनारसी साड़ी अगर आप पहन रहे हैं तो बालो में जोड़ा ही बनाए क्यूंकि उसमे आपका लुक बहुत खिलकर सामने आएगा| अगर आप प्रियंका चोपड़ा की तरह गोल्डन बनारसी साड़ी कैरी कर रहे हैं तो इसके साथ ऑरेंज या ग्रीन ब्लाउज का कांबिनेशन बेहद शानदार है। इस पर टैंपल ज्वेलरी पहने और बालो को खुला कर सकते हैं, यह बेहद ही एलिगेंट लुक देगा|

Priyanka-Chopra in banarasi saree
Priyanka-Chopra in banarasi saree

कुछ डिफरेंट कलर की साड़ी अगर आप तलाश रही हैं तो पटोला सिल्क साड़ी लुक ट्राई करें मिक्स ऑरेंज साड़ी और उस पर अलग कलर के डिज़ाइन लाइट पर्पल कलर के ब्लाउज से मैच किया गया हैं और फंकी इयररिंग के साथ लुक कम्पलीट किया गया हैं| यह आपको कुछ डिसेंट सा लुक देगा जिससे आप बहुत सिंपल लेकिन खूबसूरत नज़र आएँगे|

patola silk saree
patola silk saree

आप रेड कलर को ही प्रेफर करना चाहते हैं तो प्रॉपर बनारसी या सिल्क रेड साड़ी पहन सकते हैं| प्लेन रेड साड़ी बॉर्डर वर्क के साथ और उस पर गोल्डन वर्क या 1/4 स्लीव्स वाला प्लेन ब्लाउज आप ट्राई करें, इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी और रेड चूड़ियां और बालो में गजरा लगा कर अपना लुक कम्पलीट कर सकते हैं, यह आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देने वाला हैं, और अगर आप सिंपल और डिसेंट दिखना चाहते हैं तो पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ डार्क ब्लू कलर का ब्लाउज पेअर करे और उसके साथ antique ज्वेलरी कैरी करे, सिंपल लूस बन बना कर लुक को बेहतरीन बनाए|

latest red pink saree
latest red pink saree

रेड कलर के ब्यूटीफुल लहंगे के साथ आप स्टाइलिश पार्टी मेकअप लुक दे, उसके साथ कुंदन ज्वेलरी कैरी करे, हाथो में कुछ न पहने और हेयर स्टाइल की बात करे तो आप बाल को कर्ल करले या लो बन बना ले, यकीन मानिये आप इतने खूबसूरत लगेंगे कि यह Karwachauth आपका बेस्ट साबित होने वाला हैं|

beautiful red golden lahnga
beautiful red golden lahnga

पिछले लहंगे में गोल्डन वर्क था, लेकिन इसमें आपका लहंगा पूरा रेड हैं, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने यह लहंगा पहना था, तो आप कुछ ऐसा लुक भी ट्राई कर सकते हैं| Georgette वर्क हैं लहंगे पर इसके साथ आप shiny एंड glowy मेकअप करे और स्मोकी eye मेकअप का टच दे सकते हैं| लहंगे के साथ आप antique silver ज्वेलरी कैरी करे, और रेड लिपस्टिक और खुले बाल के साथ लुक को कम्पलीट करें|

red lahanga for karwachauth
red lahanga for karwachauth

रेड से हटकर sea green colour या हलके रंग के इस टाइप के लहंगे को इस बार ट्राई करिये, लहंगे में नीचे बेहद ही खूबसूरत मोर वर्क हैं, कलर बहुत ही प्यारा है, कुछ ऐसा कलर आप ट्राई कर सकते हैं थोड़ा डिफरेंट दिखने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ नेट का दुप्पटा और कर्ली हेयर के साथ लुक को पूरा कर सकते हैं| Bead या filigree ज्वेलरी इसके साथ आप उसे कर सकते हैं| कलर की वजह से यह आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा|

sea green beautiful dress
sea green beautiful dress
karvachauth outfit
karvachauth outfit

Karwachauth पर क्या पहने हस्बैंड?

महिलाओं के बाद आखिर पुरुष क्या पहने इस अवसर पर, सवाल यह भी उठता हैं| ज्यादातर मेन्स कुरता पयजामा ही वियर करते हैं, क्यूंकि इस मौके पर यही ड्रेस सबसे ख़ास नज़र आती हैं और महिलाओ की तरह उनके पास इतना ओप्शन्स भी नहीं होता हैं, तो अगर आप सोच रहे हैं कि क्या पहनना हैं तो कुछ डिफरेंट तरीके का कुरता पायजामा ट्राई कर सकते हैं|

karvachauth special for men
Karva-Chauth-special for men

आप सिंपल कुर्ते के अलावा उसपर सदरी पहन सकते हैं जो बहुत अच्छा लुक देता हैं| कुर्ते के साथ आजकल सलवार का ट्रेंड चल रहा हैं जो अपने एक्टर सुशांत को पहने देखा होगा फिल्म ब्योमकेश बक्शी में, वो बहुत ही कूल लुक देता हैं, अगर आपकी हाइट सही हैं तो इस बार सलवार वाला लुक ज़रूर ट्राई करियेगा| उसके अलावा शेरवानी के साथ आप सलवार पहन सकते हैं, सिंपल लेकिन डिज़ाइनर कुर्ता भी कैरी कर सकते हैं, जिसके साथ आप सलवार, पायजामा पहने और साथ में मोजरी पहनना न भूले|

mens outfit for karwachauth
mens outfit for karwachauth

Five things you may have missed over the weekend

 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + fifteen =