Shri Ram Janmbhoomi Pooja कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को दिया जायेगा ये चाँदी का सिक्का

shri ram janmbhoomi pooja
image source - google । image by punjab kesri

Ayodhya में कल 5 अगस्त को Shri Ram Janmbhoomi Pooja का कार्यक्रम है। जिसमें पीएम मोदी सहित लगभग 200 लोग आमंत्रित है। इन सभी लोगों को प्रसाद के साथ स्मृति के रूप में एक-एक चांदी का सिक्का (Ramdarbar) भी दिया जायेगा।

क्यों खास हैं ये सिक्के

ramdarbar silver coin
image source – google

भूमि पूजा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को दिया जाने वाला सिक्का चांदी का होगा। जिसमे एक तरफ रामदरबार बना हुआ है और दूसरी तरफ shri ram janmbhoomi teerth kshetra Trust का प्रतीक चिन्ह बना है। इसके साथ ही इसमें लिखा है “रामो विग्रहवान् धर्म:” यानि श्री राम धर्म के अवतार है।

Ramlala को भोग लगाने के लिए विशेष कारीगरों द्वारा 1 लाख 11 हजार देसी घी के लड्डू तैयार किये गए है। चांदी के सिक्कों (silver coin) के साथ सभी को प्रसाद के रूप में ये लड्डू दिए जायेंगे। इसके बाद इस प्रसाद को Ayodhya और देश के सभी तीर्थ स्थलों तक पहुँचाया जायेगा।

5 August को श्री राम जन्मभूमि पूजन का कार्यक्रम 12 बजे से शरू हो जायेगा और 12:15:15 पर PM Modi श्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। जिसके बाद से मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × one =