28 IAS अफ़सरों का प्रमोशन, आज होगी डीपीसी

promotion
google

उत्तर प्रदेश में सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी होगी। इन सभी अफसरों को नए साल के मौके पर प्रमोशन दिया जा रहा है। नियुक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि 1995 बैच, 2004 बैच तथा 2007 बैच की डीपीसी होगी। 2011 व 2016 बैच की डीपीसी पहले ही हो चुकी है और इन अफसरों के प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी को होगा।

1995 बैच के 11 आईएएस अफसर आज से प्रमुख सचिव बना दिए जाएंगे और 2004 बैच के 8 आईएएस अफसरों को सचिव बनाया जाएगा। इसके अलावा 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा जबकि 2016 बैच के आईएएस अफसरों को सीनियर टाइम स्केल मिला है।

आईएएस सुजाता शर्मा को बनाया गया विशेष सचिव

इन अफसरों को बनाया गया प्रमुख सचिव

आशीष गोयल, भुवनेश कुमार, संजय प्रसाद, संतोष यादव, मृत्युंजय नारायण, मो.मुस्तफा, अमोद कुमार, अमृत अभिजात, रमेश कुमार, रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम।

यह अफसर बनाए गए सचिव

डीएम आगरा एनजी रवि, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर, गौरव दयाल, अनामिका सिंह, रौशन जैकब, बलकार सिंह, वीके सिंह।

इन अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड

शीतल वर्मा, सुहास एलवाई, अभय, नवीन कुमार जीएस, प्रभु नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सिंह, आलोक तिवारी, चित्रा वी और डॉ. मुथ्थु कुमारस्वामी बी।

About Author