राज्य सभा में पीएम मोदी ने कृषि बिल और कोरोना को लेकर कही ये बातें

pm modi speech rajya sabha
image source - google

आज सोमवार को पीएम मोदी ने संसद में कई मुद्दों को लेकर बात की। पीएम ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सब होते तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती। लेकिन राष्ट्रपति जी के भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बाद भी बात पहुंच गई।

• कोरोना को लेकर पीएम ने कहा कि भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जताई थीं। विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया तो न सिर्फ भारत, पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा।

• कोरोना काल में दुनिया में लोग निवेश के लिए तरस रहे हैं लेकिन भारत में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है।

• पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सीधे किसान के खाते में मदद पहुंच रही है।

• पीएम ने फार्म बिल पर विपक्ष के रवैय्ये पर कहा कि शरद पवार, कांग्रेस और हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है कोई पीछे नहीं है। मैं हैरान हूं अचानक यूटर्न ले लिया।

• मनमोहन सिंह जी ने किसान को उपज बेचने की आज़ादी दिलाने, भारत को एक कृषि बाज़ार दिलाने के संबंध में अपना इरादा व्यक्त किया था। आप लोगों को गर्व होना चाहिए कि देखिए मनमोहन सिंह जी ने कहा था वो मोदी को करना पड़ रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 − four =