असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हुए शुरू

assembly-elections-2021
image source - ANI

आज असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। असमके नगांव ज़िले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे। वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।

बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन पीए पहुंचे जशोरेश्वरी काली मंदिर माथा टेकने

असम चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 5 =