पीएम मोदी ने एक बार फिर दिया कोरोना से बचाव का मंत्र, आप भी जानें

protect against coronavirus
image source - google

देश में coronavirus के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 78524 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 68 लाख के पार हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने corona से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा की इन बातों का हमेशा रखे ध्यान।
1. मास्क पहने
2. हाथ धोएं
3.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
4. 2 गज की दूरी बना कर रखे

यदि हम ऐसा करते हैं तो हम मिलकर सफल होंगे और कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करेंगे। ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’।

आपको बता दें कि कोरोना के मामलों में प्रतिदिन 70 से 80 हजार मरीजों की वृद्धि हो रही है। इसका एक कारण लापरवाही हो सकती है। इन दिनों ज्यादातर जगह देखा जा सकता है कि लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

ऐसे में कोरोना के मामलों में वृद्धि होनी ही है। इससे आगे चलकर स्थिति और बिगड़ सकती है। इसलिए हमें जुर्माने से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। खासकर तब तक जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 9 =