लखीमपुर खीरी : क्या हुआ जब जंगल में बरामद हुआ इलेक्ट्रॉनिक मीटर

लखीमपुर खीरी :। जिले में विद्युत विभाग का भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है जिसके चलते भारी संख्या में जंगल के किनारे प्रयोग किये गये बिजली के मीटर पड़े हुए मिले हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

दरअसल विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार का यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के सम्पूर्णा नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां क्षेत्र के ही सम्पूर्णानगर के अंतर्गत न्यू गोविंद नगर कालोनी के नजदीक जंगल के किनारे दर्जनों यूज किए हुए बिजली के मीटर पडे हुए दिखाई दिये जिसकी जानकारी मिलने हड़कम्प मच गया वहीं मीटर पड़े होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गयी।

वही इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के ही हैडिल के जेई नागेन्द्र के द्वारा ली गयी तो उन्होने मीटर मिलने की किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया साथ ही उन्होने बताया की यदि मीटर मिले है तो उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बता दें जंगल में बिजली मीटरों का मिलना विद्युत विभाग द्वारा भ्रष्टाचार का बड़ा मामला साफ नजर आ रहा है जहां करोड़ो कि चूना लगाने की साजिश साफ साफ नजर आ रही है।

वहीं उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार जिनके बिल 50000 या फिर इससे ऊपर के बिल होते हैं वह लोग विद्युत विभाग से मिलकर मीटर ही गायब करा दूसरा मीटर लगवा लेते हैं और इसके एवज में 20 से ₹25000 बिजली विभाग द्वारा ले लिया जाता है जिसमें साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह बिजली के मीटर इसी की देन तो नहीं है।

रिपोर्ट पार्क हुसैन

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − 8 =