फिल्म सिटी: सीएम योगी की निर्देशक-निर्माताओं के साथ बैठक, जानिए क्या हुआ तय

cm yogi meeting with film director-makers
image source - google

इन दिनों बॉलीवुड दो हिस्सों में बटा हुआ है और इस बीच 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था। आज इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों तथा कलाकारों के साथ अहम बैठक की।

आज बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अनुपम खेर, अनूप जलोटा, राजू श्रीवास्तव, सुभाष घई, डेविड धवन, परेश रावल, प्रियदर्शन, रवीना टंडन , रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, कैलाश खेर, मनोज जोशी और उदित नारायण समेत कई कलाकार निर्देशक और फिल्म निर्माता मौजूद रहे।

सभी को दिया गया राम मंदिर का प्रसाद

नई फिल्म सिटी बनाने के लिए सीएम योगी के साथ चर्चा करने पहुंचे निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को श्री राम मंदिर का प्रसाद दिया गया।

shri ram mandir shri ram

इस प्रसाद में हनुमान चालीसा, तुलसी माला और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का चांदी का सिक्का दिया गया। इसके साथ ही भगवान श्री राम की तस्वीर भी सीएम योगी की तरफ से सभी को दी गई।

यमुना विकास प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव

सीएम योगी के फिल्म सिटी बनाने के एलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेसवे के पास फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। लेकिन अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगी।

yamuna expressway film city map

यमुना विकास प्राधिकरण ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है। उसके अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी को बनाने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध होने की बात कही है। इसको लेकर अब बस अधिकारी घोषणा होना बाकी है।

फिल्म सिटी को लेकर सियासत शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नई फिल्म सिटी बनाए जाने के ऐलान के बाद से ही विवाद छिड़ गया था और इस पर सियासत शुरू हो गई है।

कांग्रेस का कहना है कि ‘योगी सरकार बिन वजह वाह वाही लूट रही है। आज से 32 साल पहले ही उत्तर प्रदेश में वीर बहादुर सिंह की अगुवाई में नोएडा में नई फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया था।’ वही समाजवादी पार्टी इसे अपना प्रोजेक्ट बता रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘अब सपा काल की ‘फिल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब ना तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, ना ही कोई डायलॉग। उनकी फ्लाप पिक्चर उतरने वाली है। क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 4 =