e shram card : कैसे करें Registration | कब और कितना आएगा पैसा ?

e-shram

E Shram Benefits And Registration Process in hindi

भारत सरकार ने e shram योजना शुरू करके देश के करोड़ों श्रमिकों और उनके परिवारों को लाभ पहुंचाने का बड़ा काम किया है। E Shram Card से देश के 40 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सीधे लाभ मिलेगा और अन्य कई फायदे भी होंगे।

भारत सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से ई श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और लाखों लोग कार्ड बनवा भी चुके है। इस योजना की खास बात ये है कि आप E Shram Card के लिए Self Registration कर सकते है। इस पोस्ट में हमने details में बताया है कि कैसे आप E Shram Card Self Registration 2022 के लिए कर सकते है।

Scheme Start by Pradhan Mantri Narendra Modi
Scheme Started 26 August 2021
Government Scheme Title E Shram
Scheme Tag E Shram Card
Purpose
Provide Government Scheme Benifits, Pension and Insurance to Workers
Included Sectors in Scheme Agriculture, Poultry, Fishing, Industry and other unorganized sectors
Benefit Pension after age of 60 Years
Pension Amount 3000/- Per Month
Ways to Apply CSC (Common Service Center) or Online through E Shram Portal
Documents Required Mobile Number, Aadhar Card And Bank Account
Type of Post Government Scheme
Government Official Website Fot Scheme register.eshram.gov.in
Government Social Link Twitter, Facebook

E Shram Card क्या है ?

पंजीकरण की प्रक्रिया जानने से पहले हम ये जान लेते है कि ई श्रम कार्ड (e shram card) योजना है क्या। भारत देश में संगठित क्षेत्र से बड़ा दायरा असंगठित क्षेत्र का है। इसके बाद भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को वो लाभ नहीं मिल पाते है जो संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलते है। इस लिए भारत सरकार ने E Shram योजना को 26 अगस्त 2021 को जारी किया।

जिससे इस योजना से असंगठित क्षेत्र के 43.7 करोड़ श्रमिकों को किसी भी सरकारी योजना का सीधा लाभ मिल सके और वो सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके। अगर आप भी असंगठित क्षेत्र के दायरे में आते है तो आपको भी इसके लिए पंजीकरण कर लेना चाहिए।

e shram yojna के लाभ

1. ई-श्रम योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र को संगठित किया जा सकेगा
2. योजना के जरिए कई सरकारी योजनाएं और फायदे सीधे कामगारों को मिल सकेंगे
3. योजना से जुड़ने के बाद कामगारों का बीमा कवरेज मिलेगा।
4. इसके साथ ही दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर ₹200000 और अंग भंग हो जाने पर ₹100000 का मुआवजा दिया जाएगा।
5. इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए श्रमिक व उनके परिजनों को भागदौड़ नहीं करनी होगी। सारा पैसा उनके बैंक अकाउंट में DBT के जरिए आएगा।
6. देश के सभी श्रमिकों का सरकार के पास डाटा होगा। जिससे सरकार को योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।
7. आधार कार्ड की तरह हर समय का एक UAN कार्ड होगा।

e shram card self registration 2022

सबसे पहले हम आपको बता दें कि e-shram portal पर registration करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। सरकार की ये सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। तो आईये जानते है क्या है पंजीकरण प्रक्रिया?

Step 1. सबसे पहले आपको e-shram portal की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
Step 2. अब रजिस्टर ऑन ई-श्रम” के विकल्प पर क्लिक करें
Step 3. इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन ब्लॉक’ ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें अपना Aadhar Number आपको भरना होगा।
Step 4. अब कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डाल दें
Step 5. मोबाइल नंबर डालने के बाद उसपर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको OTP Box में भरना होगा।
Step 6. एक नया page आपके सामने ओपन होकर आ जायेगा। जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, इसे आपको भर देना है।
Step 7. बस इसके बाद registration पूरा हो जायेगा।

एक बात का ध्यान रखें कि आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और वो नंबर चालू हो। नहीं तो आपको पंजीकरण करने में परेशानी होगी।

e-shram card download

e-shram card download करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा। निचे हमने download करने की पूरी प्रक्रिया बताई है।

1. सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
2. इसके बाद e-shram card register पर क्लिक करे
3. REGISTER on e-Shram पर क्लिक करें
4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
5. इतना करने के बाद आपके नंबर पर एक otp आएगा। उसे otp box में दाल दे।
6. अब आप एक नए पेज पर आ जायेंगे। यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
7. इसके बाद एक बार फिर आपको otp डालना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।
1 Update Profile
2 Download UAN Card

8. आपको दूसरे ऑप्शन Download UAN Card पर क्लिक करना है। आपके सामने आपका e – shram card आ जायेगा। आप इसे डाउनलोड पर क्लीक कर के डाउनलोड कर सकते है।

e-shram card download pdf

e-shram card download pdf में अगर आप करना चाहते है तो भी आपको यही प्रोसेस पूरा करना होगा जो हमने आपको ऊपर बताया है। उन step को फॉलो करके आप e-shram card download कर सकते है।

CSC E Shram Portal

PM Modi government इस योजना के जरिए देश के करोड़ों असंगठित मजदूरों को कई सरकारी लाभ देना चाहती है। इसके लिए इन सभी की जानकारी सरकार के पास होना अनिवार्य है जिसके लिए csc e-shram portal लॉन्च किया गया है।

सभी कामगारों को इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद उनकी पूरी जानकारी सरकार के पास पहुंच जाएगी और समय-समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ कामगारों को आसानी से मिलता रहेगा। साधारण भाषा में कहें तो सरकार इस असंगठित क्षेत्र को संगठित करने का प्रयास कर रही है।

असंगठित क्षेत्र क्या है?

एक ऐसा सेक्टर जिसे सरकार के साथ पंजीकृत नहीं किया गया है और सरकार को उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इस सेक्टर में किसी भी सरकारी नियम और शर्तों का पालन नहीं किया जाता। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के पास प्रतिदिन काम नहीं होता और ना ही कोई वेतन तय होता है। जिसकी वजह से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा शोषण भी इस क्षेत्र के लोगों का होता है।

उदाहरण:- छोटे और सीमांत किसान, मछुआरे, भवन निर्माण श्रमिक, खदानों और बट्टू में काम करने वाले श्रमिक, आरा मिल में काम करने वाले श्रमिक, लेवलिंग एंड पैकिंग करने वाले, चमड़े का काम करने वाले श्रमिक और बुनकर आदि छोटे-मोटे काम करके अपना जीवन यापन करने वाले असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

संगठित क्षेत्र क्या है?

एक ऐसा संगठन जिसे सरकार के साथ पंजीकृत किया गया है और वहां पर सरकार के सभी नियम और कानून लागू होते हैं। इसके अंतर्गत आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के साथ अन्य कई तरह के लाभ सीधे मिलते हैं और सरकार के पास हर एक का डाटा होता है।

उदाहरण:- जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं वह सब संगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जैसे पुलिसकर्मी, रेलवे कर्मी, नगर निगम आदि। आप लोगों की भाषा में सरकारी नौकरी किसे कहा जाता है जिसमें काम करने वालों को चिकित्सा, पेंशन, अवकाश, मुआवजा, समय पर वेतन, वेतन में वृद्धि, आवास आदि दिए जाते हैं।

e-sharam card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

• फोटो
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
• स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
• नियोजन प्रमाण पत्र

इसके साथ ही शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, व्यवसाय प्रमाण पत्र अगर आपके पास है तो आप इसे भी लगा सकते है। ये तीनो कागजात अनिवार्य नहीं है। लेकिन जिनके नामहुमने ऊपर बताएं है वो अनिवार्य है।

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ 16 से 59 वर्ष के श्रमिकों को मिलेगा। इससे कम या ज्यादा आयु वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

UAN Card क्या है?

साल 2014 में EMPLOYEES PROVIDENT FUND यानि EPF द्वारा जारी किया गया था। यह एक 12 अंकों वाला अकाउंट होता है। जिससे कर्मचारियों को प्रॉविडेंट फंड (PF) के बारे में जानकारी मिलती है। ये अकाउंट एक बार बनता है और लाइफ टाइम के लिए होता है।

इस लिए आपको भी ये कार्ड बनवा लेना चाहिए। इससे आपको भविष्य में फायदा होगा। uan card benifits हमने निचे बताये है आप पढ़ सकते है।

UAN Card के फायदे

1. छात्रवृत्ति मिलने में आसानी
2. राशन मिल मिलेगा
3. कई तरह की आर्थिक सहायता मिलेगी।
4. बिना ब्याज लोन मिल जायेगा
5. पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकता है
6. पीएफ का पैसा निकासी में आसानी
7. ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर
8. PF पैसे की मोबाइल पर जानकारी
9. किसी भी सरकारी योजना का सीधा लाभ

इसका एक और बड़ा फायदा आपको भविष्य में मिल सकता है। जैसे हाल ही में अपने देखा कि कोरोना महामारी सामने आयी और कितने लोगों को इसमें बेरोजगार होना पड़ा और खाने-पीने के रोजमर्रा के सामान के लिए कितना परेशान होना पड़ा। ऐसे में जिनका UAN card होगा उनको भविष्य इस तरह कि समस्या का सामना नहीं करना होगा। सरकार के पास सभी की जानकारी होगी और कोई परेशानी होने पर सीधा पैसा बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

Note: आपको पढ़ने में पंजीकरण की प्रक्रिया बड़ी लग रहीं होगी। लेकिन वास्तव में आपको पंजीकरण करने में सिर्फ 5 से 10 मिनट का ही समय लगेगा। आप चाहे तो अपने फ़ोन या कंप्यूटर से Registration कर सकते है या पास में कहीं साइबर कैफे जाकर रेजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है। इसके साथ ही 14434 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने जाना कि e-shram card क्या है और इसके फायदे क्या है। इसके साथ ही आप किस तरह से पंजीकरण कर सकते है और किस तरह e-shram card download कर सकते है जाना। इससे जुड़ा हुआ आपका कोई और प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते है।

Read Also

Beti Bachao Beti Padhao Yojna (bbbp) कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

Pradhanmantri Ujjwala Yojana कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें और चेक करें PMUY List

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 5 =