Instagram Se Paise Kaise Kamaye : जानें पूरी जानकारी |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : आजकल कोई ऐसा होगा जो Instagram नहीं जानता हो हर किसी के फोन में आपको आसानी से Instagram मिल जाएगा . जब से Tiktok बैन हुआ है तब से यह लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है . ज़्यादातर लोग इसका उपयोग फोटो अपलोड करने और रील्स देखने के लिए करते हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं की इसका उपयोग हम पैसे कमाने में भी कर सकते हैं .अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए तो आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें .

Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा . फिर आपको अपने अकाउंट को Grow करना होगा . इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गयी बातों को फॉलो करना होगा 

#1. किसी भी एक Category को Select करें 

Instagram पर यदि आप अलग-अलग कैटेगरी के फोटो और Videos डालते हैं तो आपके Channel को Grow करने कि संभावनाएँ काफी कम रहती हैं .इसलिए आप किसी एक विशेष कैटेगरी चयन करें और उसी कैटेगरी के अनुसार Reels , Videos और फोटो अपलोड करें .इससे आपका चैनल रैंक करने कि संभावनाएँ काफी बढ़ जाती हैं .

#2. नियमित Content अपलोड करें 

अगर आप अपने अकाउंट को जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं तो आप एक नियमित व डेली अपने कैटेगरी से संबन्धित Reels और Photos आदि अपलोड करें . अगर आप एक दिन में एक फोटो और एक विडियो अपलोड करते हैं तो आप इस निरंतरता को बनाए रखें .जब तक कि आपके एक अच्छे Follower न हो जाएँ .

#3. Trending Song व Sound का इस्तेमाल करें

अपने Instagram में पोस्ट डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो Sound Effect अथवा Song ट्रेंडिंग में चल रहा है ,आप भी उसी ट्रेंडिंग साउंड का इस्तेमाल करके Reels आदि बनाए .ऐसा करने से आपकी Reels जल्दी वायरल होने कि संभावना होती है .और लोग भी ट्रेंडिंग साउंड और सॉन्ग को ज्यादा पसंद करते हैं .

#4. Hashtag(#) का उपयोग करें  

Instagram पर Reels aur Photo अपलोड करते समय आप अपने कैटेगरी और Post से संबन्धित Hashtag जरूर डालें .Hashtag के अंदर कंटैंट डालने से Clickable हो जाता है और उस पर जब हम क्लिक करते है तो उससे संबन्धित जानकारी  हमें दिखाई देती है .

#5. Cooperate का इस्तेमाल करें

Reels अपलोड करते समय आप अपनी कैटेगरी से जुड़े लोगों को Collaborate जरूर भेजें अगर वो स्वीकार कर लेता है तो आप दोनों के जीतने भी Followers हैं उन सबको आपके द्वारा पोस्ट की गयी रील्स दिखेंगी .

#6. AI Voice का उपयोग करें

अगर आपको बिना चेहरा दिखाये Reels पसंद है या फिर आप बिना बोले रील्स बनाना चाहते हैं या फिर किसी कारणवश आप की आवाज सही नहीं हैं तो आप AI Voice Converter का इस्तेमाल कर सकते हैं . AI Voice Converter एक ऐसा टूल है जो की अगर आप अपनी वॉइस को बदलना चाहते हैं या फिर आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को आप आवाज में बादल सकते हैं जिसे आप बाद में एडिट करके रील्स का रूप दे सकते हैं .

#7. Reels में Video Clip Add करें 

यह काफी महत्वपूर्ण बात है की आप अपनी रील्स को जितनी अच्छी एडिट करेंगे लोग उतना ही आपकी रील्स को पसंद करेंगे और उनका अगली रील्स के इंटरेस्ट बढ़ेगा .अगर आपकी रील्स पर 60% से ज्यादा Watchtime मिल जाता है तो आपकी video वायरल होने की काफी संभावनाएँ बढ़ जाती हैं .रील पर Watchtime को बढ़ाने के लिए आप अपनी विडियो से संबन्धित Video को जोड़कर आप आकर्षक बना सकते हैं . इसके लिए आपको गूगल पर ऐसी कई वैबसाइट मिल जाएंगी जिन से आप कंटैंट को उठा सकते हैं .

#8. आप अपनी रील्स को Social Media ,Facebook आदि पर शेयर करें

जब आप अपनी रील्स को Instagram पर share करते हैं तो आप इस पर एक सेटिंग ऑन कर सकते है जिससे आप जो Reels Instagram पर share करते हैं तो वही रील्स Facebook पर भी दिखेगी .

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो देखा जाए Instagram से पैसे कमाने का कोई Limit नहीं आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं , बस आपका अकाउंट अच्छे से ग्रो होना चाहिए .अकाउंट ग्रो होने के बाद आप पैसा कमा सकते हैं . आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करके पैसा कमा सकते हैं

1. Reels Bonus से पैसा कमाए

हाल ही में, इंस्टाग्राम ने रील्स को मोनेटाइज करने की शुरुआत की है, लेकिन अभी तक यह सुविधा सभी क्रिएटर्स को उपलब्ध नहीं है। धीरे-धीरे, सभी क्रिएटर्स को यह सुविधा मिलने वाली है।वर्तमान में, रील्स बोनस के अंतर्गत एक क्रिएटर को 5000 डॉलर तक कमाने का अवसर प्रदान किया जा रहा था .लेकिन अब धीरे-धीरे Instagram के द्वारा यह सुविधा बंद की जाने वाली है .

2. Refer & Earn करके

आजकल कोई नही रील बहुत ही आसानी से वायरल हो जा रही हैं .ऐसे में, आप मार्केट में रेफर और अर्न वाले एप्स का प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने रेफर लिंक को अपने बायो में डाल सकते हैं और वीडियो में बता सकते हैं कि आपके बायो में लिंक दिया हुआ है।

3.Brand Promotion से पैसा कमाए 

इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन एक प्रसिद्ध तरीका है जिससे कमाई होती है। जब आप किसी विशेष श्रेणी में अपने अकाउंट को बढ़ाते हैं, तो उसी श्रेणी से जुड़े ब्रांड अपने उत्पादों का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करते हैं। उसके बदले में, आपको अच्छी रकम मिलती है।समझिए, अगर आपका अकाउंट शेयर मार्केट के बारे में है, तो कंपनियों जैसे Upstox या Zerodha आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकती हैं।

4. Instagram Account Promote करके पैसा कमाएं 

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत सारे फॉलोवर्स आ  जाते हैं तो आपको दूसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करने की Request  आनी लगती  है।

इसे भी जानें : Youtube Se Paisa Kaise Kamaye?

आप इन अकाउंट्स को स्टोरी में शेयर करके या अन्य तरीकों से प्रमोट कर सकते हैं, जिसके बदले में आपको अच्छी मात्रा में पैसे मिलेंगे।कई बार, किसी अकाउंट को प्रमोट करने के  लिए आपको सिर्फ उसे फॉलो करना होता है, जिसमें आपको कोई अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी होती, लेकिन फिर भी आपको एक अच्छी राशि मिलती है।

5. Traffic लाकर पैसा कमाए

आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर भेज सकते हैं, जिससे वे भी बढ़ेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप YouTube पर कोई वीडियो अपलोड कर रहे हैं, तो उसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। और लिंक साझा करके वीडियो देखने की अपील कर सकते हैं।इसके अलावा, अगर आपकी वेबसाइट है, तो वहां से भी ट्रैफिक भेज सकते हैं, जिससे आपको अधिक कमाई होगी।

6. अपने Instagram के अकाउंट को बेचकर पैसा कमाए 

अगर आपके Instagram पर बहुत सारे फॉलोवर्स हैं और उनके साथ Engagement भी अच्छी है, तो आप अपने अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।जब कोई आपका अकाउंट खरीदने के लिए आएगा, तो वह सबसे ज्यादा Engagement को महत्व देगा। इसलिए हमेशा अपनी श्रेणी से जुड़े दिलचस्प कंटेंट अपलोड करते रहें।

7.Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाए 

सबसे पहले आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट के Affiliate Program  में शामिल होना होगा। जैसे Amazon Flipkart आदि।

फिर अपने अकाउंट की Category  से जुड़े Products  को Instagram पर साझा करना होगा। अगर कोई आपके लिंक से इन उत्पादों को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

निष्कर्ष 

दोस्तों आपने इस आर्टिक्ल में जाना की Instagram Se Paise Kaise Kamaye हमें आशा है कि यह आर्टिक्ल आपको काफी पसंद आया होगा . इसी तरह कि जानकारी के लिए हमसे जुड़ें रहें और ज्यादा से ज्यादा इस लेख को शेर करें .

Internet से पैसा कैसे कमाएं ?

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × five =