Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?
Online Internet Se Paise Kaise Kamaye

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?: क्या आप घर पर खाली बैठें हैं और आपके पास कोई काम नहीं और आप सोच  रहें हैं की मैं घर बैठे ही इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाऊ तो  यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद  साबित होने वाला है |

संसार में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा रहें  और बहुत ही ऐसे लोग भी हैं जो बहुत ही ज्यादा मात्रा में ऑनलाइन  पैसा कमा रहें हैं | अगर आपको भी Internet से पैसे कमाने का तरीका जानना है तो आप बहुत ही बिल्कुल बढ़िया जगह पर है |सबसे सही बात ये भी है की कुछ लोगों के पास पैसे कमाने की Skill नहीं होती  |इस लेख में आपको मोबाइल से Online इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताएँगे जिसके द्वारा आप 2024 में बहुत सारा पैसा कमा सकते हो | इसमें आपको कोई पैसा निवेश करने की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली | लेकिन आपके पास लैपटाप , मोबाइल या फिर डेस्कटॉप होना जरूरी है |

2024 में Online Internet के उपयोग से पैसे कैसे कमाएं ?

 

आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री या किसी भी प्रकार की योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं है | मेरा मानना है की पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है “Digital Marketing” | आप किसी भी प्रॉडक्ट या कोई भी वस्तु का ऑनलाइन प्रचार या उसकी मार्केटिंग करके आप पैसा बना सकते हो |

“सिर्फ मेहनत करके आप अमीर नहीं बन सकते और ऐसा होता तो एक मेहनती व्यक्ति आज सबसे अमीर होता” पैसा बनता है सिर्फ Smartwork करके |

और हम जो आज तरीके बताने जा रहे है – ये सारे  तरीके Smartwork के है |

Online Internet से पैसे कमाने के लिए आवश्यक उपकरण :

 

सबसे पहले हम जानते हैं की इसके लिए आवश्यक उपकरण क्या हैं ? किन उपकरणों की आवश्यकता होगी 

  1. पहले तो आपका माइंडसेट होना चाहिए की मैं यह कर सकता हूँ |
  2. इंटरनेट या wi-fi होना चाहिए जिसकी स्पीड की गति तीव्र होनी चाहिए |
  3. लैपटाप या कम्प्युटर या ये न सके तो मोबाइल का होना जरूरी है |
  4. आपके किसी भी प्रकार की स्किल या डिग्री की कोई आवश्यकया नहीं है |

Online Internet से पैसे कमाने के तरीके 

  1. Blogging 
  2. YouTube
  3. Affiliate Marketing 
  4. Freelancing 
  5. Video Editing 
  6. Online पढ़ाकर 
  7. Fiverr
  8. Cricket Match से 
  9. Photo बेचकर 
  10. Article लिखकर 

1.Blogging  करके Online Internet Se Paise Kaise Kamaye?

 

ब्लॉगिंग करना और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना  यह इंटरनेट का सबसे अच्छा तरीका है |आपको बता दें की ब्लॉग और वैबसाइट लगभग एक जैसे ही होते हैं | ब्लॉगिंग का मतलब यही होता है की आप ब्लॉग बनाते हैं और उससे संबन्धित जितने भी कार्य करने होते हैं ब्लॉगिंग कहलाता है | आप Blogger By Google और एक है WordPress जहां आप ब्लॉग बनाकर डाल सकते हो आपको पता होना चाहिए कि Blogger फ्री होता है और WordPress में थोड़ा बहुत बजट लग जाता है | Blog के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है एक Domain और दूसरा है Hosting .

2 . Youtube का प्रयोग करके पैसे कैसे कमाएं ?

 

Youtube के  लगभग हर दिन 122 Million उपयोगकर्ता हैं | संसार में लगभग हर दिन 1 Billion का कंटैंट लोगों द्वारा देखा जाता है | Google को छोडकर दूसरे नंबर पर जो Search Engine है वो YouTube हैं जहा पर लोग काफी मात्रा में अपने समस्या का समाधान ढूँढते हैं | Youtube से लोग काफी इंटेरेस्टेड हैं क्योंकि उन्हे वहाँ पर चलचित्र के द्वारा करके दिखाया जाता है | विडियो शुरू होने के पहले हमें कुछ सेकंड का Advertisement दिखाया जाता है तो ये Ads Adsence के होते हैं और ज़्यादातर YouTubers का income यही Adsence ही है | और भी तरीके से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं आपको Youtuber या विडियो निर्माता होने की आवश्यकता नहीं है जैसे की Affiliate Marketting या Video Sponsored से भी पैसे कमा सकते हैं |

यूट्यूब से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं जैसे कि:

  • Google Adsense 
  • Sponsored Video 
  • Affiliate Marketing 
  • Course आदि को बेचकर |

3. Affiliate Marketing से Onilne Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

आप सभी के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से Affiliate Marketing आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है |  मैं आपको बता दूँ की आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program के साथ जुड़ सकते हैं और आपको ये भी बता दु की आप महीने का 1से 2 लाख नहीं बल्कि 8 से 9 लाख रूपय कमा सकते हैं |

मैं आपको बता दूँ की कोई भी कंपनी अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए वो उसका प्रचार करेगी और इसी को देखते हुये कंपनी अपना Affiliate Program चलाती है | कोई भी Interested व्यक्ति उस प्रोग्राम को जॉइन कर सकता है और उस व्यक्ति को कंपनी एक Link देती है और वो व्यक्ति उस लिंक को अलग अलग जगह जैसे की Blog,Website और Media पर लगता और वो दूसरे व्यक्ति को Share करता है Share किए गए लिंक अगर कोई व्यक्ति कुछ भी खरीदता है तो लिंक share करने वाले व्यक्ति को Company कुछ Commission देती है | यही Affiliate Marketing कहलाता है |

4. Freelancing से कैसे पैसे कमाएं ?

आप Freelancing करके अपने Skill को बेचकर पैसे कमा सकते हैं |”अगर किसी को कोई भी स्किल आती है तो अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाते हैं तो हम उन्हें Freelancer कहते हैं |” और freelancer द्वारा अपने काम को Manage करने को Freelancing कहते हैं |

अगर आपके पास कोई स्किल है  तो आप Online जरूरतमंद व्यक्ति को  बेचकर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Freelancing के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट :

  • सबसे पहले आप एक ऐसी स्किल सीख लीजिये जिसकी मार्केट में काफी मांग हो | जैसे की Web Designing , Digital Marketing ,Google Ads , SEO etc.
  • इसके बाद आपको freelancing से संबन्धित Website में Freelancing अकाउंट बना लेना है |
  • जब भी किसी व्यक्ति को आपके काम से संबन्धित जरूरत होगी तो वह आपसे संपर्क करेगा |

5. Article / Content Writer बनकर Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

Internet पर बहुत सी ऐसी वैबसाइट आपको मिल जाएगी जहां पर Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं | अगर आपको नहीं पता की Content Writing क्या होता है तो मैं आपको बता दूँ की ब्लॉग,वैबसाइट आदि  पर जो भी पोस्ट आदि आपने देखा होगा | Website के Owner के पास इतना टाइम नहीं की वो रोज रोज अपने पोस्ट को अपडेट करे और दूसरे नए आर्टिक्ल पब्लिश करे |ऐसे में लोग Content Writer को ढूँढते हैं उससे आर्टिक्ल लिखवा कर पब्लिश करते हैं |

6. Video Editing  से पैसे कैसे कमाएं ?

Video Editing एक बहुत ही अच्छा जरिया है पैसे कमाने का , दोस्तों आप विडियो एडिटिंग सीखकर एक अच्छी  सैलरी पर जॉब कर सकते हैं | विडियो एडिटिंग एक ऐसा प्रोसैस हैं जिसमें हम विडियो के छोटे – छोटे shorts को एक साथ मिलाकर एक पूरा विडियो बनाते हैं | विडियो एडिटर की मांग काफी बढ़ती जा रही है क्यों की अब हर कोई विडियो बनाकर यूट्यूब, Instagram,Facebook आदि पर पोस्ट कर रहे है | वो विडियो तो बना रहे हैं पर उन्हे एडिटिंग का ज्ञान नहीं हैं इसलिए उन्हे विडियो एडिटर की  जरूरत पड़ती है |

आपको पता होना चाहिए कि विडियो बनाने में विडियो एडिट करना सबसे महत्वपूर्ण है क्यों कि विडियो एडिटिंग होने से ही हमें विडियो कि क्वालिटी का पता चलता है | आप लोग जो विडियो देखते हैं तो उसमें तरह – तरह के Effect , Sound Quality,और Graphics आदि दिखाए जाते हैं, ये सब  विडियो एडिटिंग का ही कमाल है | आपके लिए विडियो एडिटिंग सबसे अच्छा कैरियर ऑप्शन है |

7. Online पढ़ाकर Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

अगर आप पढ़ाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो ऑनलाइन पढ़ाना पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है | ऑनलाइन आप कहीं से भी पढ़ा सकते हैं | अगर आप एक अध्यापक हैं और आपका मन पढ़ाने में लग रहा है और आपको सब्जेक्ट का अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |

8. Fiverr से Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

अगर आप चाहते हैं की मुझे कहीं जाना न पड़े और घर में बैठकर ही पैसे कमा सकूँ |तो आपके लिए Fiverr.com आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है |

Fiverr.com website में आप अपना अकाउंट बनाकर अपने स्किल के अनुसार जॉब काम करके पैसे कमा सकते हैं | इस वैबसाइट में आप Digital Marketing , App Development , Android Development , Video Editing , Photo Editing , Web Designing आदि से संबन्धित ऑनलाइन  कार्य करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |

9. Photo बेचकर Online Internet Se Paise Kaise Kamaye?

 अगर आपको  फोटोग्राफी का अच्छा ज्ञान है तो आप अपनी या फिर प्रक्रति से संबन्धित जैसे की पशु – पक्षी , झरना , पहाड़ आदि की एक अच्छी फोटो खीचकर उसे ऑनलाइन Website में अपलोड करके और लोगों द्वारा पसंद आने पर आपकी फोटो खरीद ली जाएगी और आपकी कीमत ऑनलाइन वैबसाइट द्वारा दे दिया जाता है और उसका कुछ चार्ज वैबसाइट द्वारा काट लिया जाता है | इस तरह से आप फोटो बेचकर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं |

10 .  Cricket Match से Online Internet Se Paise Kaise Kamaye ?

इंडिया में शायद ऐसा कोई होगा जो क्रिकेट मैच न देखता हो ,आपको पता होना चाहिए की आप क्रिकेट मैच देखकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है | इसमें बस आपको थोड़ा बहुत पैसे इनवेस्टमेंट करना पड़ता है | इंटरनेट पर कई ऐसे App मौजूद हैं जैसे की Dream11, My11 Circle etc .जिनमें आप अपनी टीम Prediction देकर पैसे लगा सकते हैं और एक अच्छी रैंक आने पर आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं | हमें मैच शुरू होने के पहले इस Contest को जॉइन करना पड़ता है और अपनी पसंद के Players को अपनी टीम में रखते हैं यदि उनका Performance अच्छा रहा तो सही है | अगर आपकी रैंक सही नहीं है तो आपका लगाया हुआ पैसा डूब भी सकता है |

इसे भी जानें  : ट्रेडिंग क्या है ? कैसे करते हैं ?

निष्कर्ष : 

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख Online Internet Se Paise Kaise Kamaye आपको काफी हद तक पसंद आया होगा |  आपके मन में कोई Query है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं | इस आर्टिक्ल को आप अपने दोस्तों में Share करिए और मैं इसे अपडेट करते रहने कि कोशिश करूंगा |

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 2 =