Net Banking Kya Hai ? इसके क्या लाभ और विशेषताएँ हैं ?

net banking kya hai ?

नेट बैंकिंग हमारी सभी Services तक ऑनलाइन तरीके से पहुँचने का एक बहुत ही आसान ,तीव्र ,और सुरक्षित तरीका है |कई ऐसे बैंक हैं जो डिजिटलिकारण को अपना लिया है और वो अब ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा  की मांग कर रहे हैं जो की आपके लिए बैंकिंग लेनदेन को आसान और घर बैठे ही पूरा करने की सुविधा देगा |इससे किसी को भी व्यक्तिगत रूप से बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ,जिससे हमारे समय ,प्रयास और पैसे की काफी बचत होगी | हमें कई ऐसी सुविधाएं प्रदान करेगा जिसमे हमारे मोबाइल या कम्प्युटर डिवाइस से हमारे अकाउंट को निषिद्ध करने ,किसी भी प्रकार के Payment का भुगतान करने व पैसों के लेनदेन करने व और भी बहुत कुछ करने की शक्ति शामिल है |

 

इस आर्टिक्ल में हम Net Banking Kya Hai ? इसके क्या लाभ और विशेषताएँ हैं ? के बारे में विस्तारपूर्वक अवलोकन साझा करेंगे ,जिसमें इसकी सभी सुविधाएं ,विशेषताएँ और लाभ – हानि शामिल होंगी हैं |

Net Banking Kya Hai ?  | Internet Banking Kya Hai ?

जिसे आप लोग इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के नाम से जानते हैं ,उसे ही नेट बैंकिंग कहा जाता है |यह बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा है जो की ग्राहकों को लेनदेन के विभिन्न सुविधा वा बैंकिंग सेवाओं तक पहुँचने की आज्ञा प्रदान करता है | नेट बैंकिंग के जरिये ग्राहक को बैंकों के चक्कर लगाने की कोई अवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे ही बैंकिंग से संबन्धित सभी कार्यों को कर सकता है |कोई भी व्यक्ति जिसका अकाउंट चालू है वह इसका लाभ ले सकता है बस उन्हे इस सेवा के लिए बैंक में जाकर संपर्क करने की आवश्यकता है |

Net Banking की विशेषताएँ क्या हैं ? What are the feature of Internet Banking ?

Net बैंकिंग की  कुछ विशेषताएँ निम्नलिखित हैं जो की एलेक्ट्रोनिक सिस्टम को और भी लोकप्रिए बनाती है | हम इसमें जानेंगे Feature of Net Banking के सभी तथ्यों को ….

  • नेट बैंकिंग, बैंकिंग से संबन्धित  सभी सेवाओं तक आसानीपूर्वक पहुँचने की सुविधा प्रदान करती है |
  • नेट बैंकिंग की जरिये ग्राहक आसानी से अपना बैलेन्स जान सकता है व पैसों की लेनदेन की पूरी जानकारी देख सकता है |
  • आसानीपूर्वक बिलों का भुगतान व फ़ंड ट्रान्सफर कर सकता है |
  • इंटरनेट बैंकिंग ,बैंकिंग सेवा को एक  सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है |
  • सभी ग्राहकों का एक Unique आईडी व पासवर्ड होता है |
  • ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार अपने Debit व Credit कार्ड को प्रबंधित व अपडेट कर सकता है |
  • Net Banking के जरिये किसी भी कार्ड को ब्लॉक और अपने किसी भी प्रकार के पते को अपडेट करना आसान है |

Net Banking के क्या लाभ हैं ? Advantage of Net Banking

नेट बैंकिंग उपयोग के लाभ निम्नलिखित हैं …..

  • नेट बैंकिंग हर समय उपलब्ध है |
  • इंटरनेट बैंकिंग आसानीपूर्वक Fund Transaction की अनुमति देता है |
  • यह हमें बैंकिंग लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है |
  • ग्राहक आसानीपूर्वक कुछ ही सेकंड Transaction History को पता कर सकता है |
  • नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड की आवश्यकता होती है और यह बहुत ही सुरक्षित है |
  • आप  आसानी से घर बैठे ही चेकबुक , पासबुक, कार्ड आदि को ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं |

Net Banking की सीमाएँ क्या हैं ?

नेट बैंकिंग जहां उपयोग करने में  आसान है , उतना ही यह आपके लिए चुनौती पूर्ण साबित हो सकता है |चलिये जानते हैं की इंटरनेट बैंकिंग की क्या सीमाएं है और हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए 

  • जिन्हे नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं है उनके लिए यह चुनौती पूर्ण साबित हो सकता है |
  • इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करने के लिए हमारे पास इंटरनेट का होना बहुत जरूरी अन्यथा आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे |
  • आप जानते ही हैं डिजिटली दुनिया है इसलिए अपने खाते को हैकर्स आदि से बचाने के लिए हमें हर एक दो महीने में पासवर्ड बदलते रहना चाहिए |

Net Banking के लिए कैसे अप्लाई करें ? | (How to Register for Net Banking ?)

अगर कोई ग्राहक नेट बैंकिंग के बारे में नहीं जानता और वह इसका लाभ लेना चाहता है तो निम्न बातों को फॉलो करना होगा :

  • ग्राहक को सबसे पहले अपने बैंक की शाखा में जाना होगा और Internet Banking के लिए एक आवेदन पत्र और उसमें जरूरी दस्तावेज़ जैसे की Passbook और Aadhar Card देना होगा |
  • आवेदन पत्र  जमा होने के बाद बैंक द्वारा उसे वेरिफ़ाई किया जाएगा और आपको एक बैंक द्वारा Unique आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा |इसके बाद आप उस आईडी के द्वारा नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे |

इसे भी जानें  : PayPal क्या है ?

Net Banking Kya Hai ? के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप बिना बैंक शाखा जाए ही Netbanking की सुविधा लेना चाहता हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन करके आप इसका उपयोग कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने के आपको इस लेख में बताए गई बातों पर ध्यान देना होगा |

  • सबसे पहले आपको बैंक की official Website पर जाना होगा |
  • फिर आपको Login या Register बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अगर आप नए यूजर हैं तो आपको Register बटन पर क्लिक करके फॉर्म के अनुसार मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा |
  • इसके बाद अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर या आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आप ओटीपी भरकर सबमिट करना होगा |
  • इसके बाद आपको कार्ड से संबन्धित जानकारी भरकर सबमिट करके आप अपने सुविधा अनुसार पासवर्ड बनाकर आप इसका उपयोग कर सकेंगे |

FAQs :

  1. क्या हम ऑनलाइन नेट बैंकिंग पासवोर्ड बदल सकते हैं ?

जी हाँ , हम ऑनलाइन नेटबैंकिंग के पासवोर्ड को बहुत ही सफलतापूर्वक बदल सकते हैं |

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × one =