Internet Speed Test

internet speed test

आजकल Internet का उपयोग सभी लोग करते है। ये हमारे जीवन का एक खास हिस्सा बन चूका है। क्योंकि आज कल सभी काम online हो रहे है और कोरोना के बाद से तो School, Collages, Work आदि सभी घर से ही होरा है और ये सब बिना Internet के करना संभव नहीं है।

जिस चीज की जितनी ज्यादा मांग होती है उतनी ज्यादा ही उसकी खपत होती है और उसे उपलब्ध करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है। ठीक इसी तरह Internet की भी बहुत मांग है और इंटरनेट उपलब्ध करने वाली भी बहुत सी कंपनियां है। अब इनमें से किस कंपनी का इंटरनेट आपके यहाँ अच्छा चलता है ये कैसे पता चलेगा। तो इसके लिए भी कई internet speed test करने वाले tool आते है। जिनमे से एक अच्छे tool को हम आपको इस पोस्ट में नीचे उपलब्ध करा रहे है।

इस tool की मदद से आप ये देख सकते है कि आपके एरिया में जिस कंपनी का आप Internet use कर रहे है वो कितनी Upload और Download स्पीड दे रहा है। अगर स्पीड काम है तो आप अपने इंटरनेट प्रोवाइडर के शिकायत कर सकते है या फिर कोई दूसरा विकल्प भी चुन सकते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 2 =