RPF Recruitment 2024 ,Constable & SI , Apply Online,Eligibility, Fee, Selection Process

RPF Recruitment 2024
RPF Notification 2024

Sub-Inspector और Constable की भर्ती के लिए RPF(Railway Protection Force) ने नोटिफ़िकेशन March 2024 को जारी कर दिया है | नोटिफ़िकेशन में बताया गया है की RPF में 4660 पदों में भर्ती कराई जानी हैं जिसमें 4208 पदों पर Constable और 452 पदों पर सब-इंस्पेक्टर की भर्ती कराई जाएगी | अगर आपका सपना है की हम आरपीएफ़ को जॉइन करें तो लेख को अच्छे से ध्यान दें जिससे आप इसके Selection Process कैसे होता है आदि के बारे में जान पाएंगे |RPF Recruitment 2024 जानें सब कुछ RPF Vacancy 2024 में कितनी पोस्ट हैं आदि हैं |

RPF Notification 2024 

RPF का Full – Form “Railway Protection Force” है | Indian Railway द्वारा इसका नोटिफ़िकेशन अभी हाल ही में मार्च 2024 में जारी किया गया है जिसमें  क्लियर बताया गया है की आरपीएफ़ में कुछ पदों पर भर्ती कराई जानी हैं जिसमें कुल 4660 पद खाली हैं Indian Railway ने इन पदों को भरने का ऐलान किया है | जिसमें की 4208 पदों पर Constable और 452 पदों Sub-Inspector के पद शामिल हैं |अगर आप रेल्वे में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है |

 

Post Name 

SI & Constable

Organization Name 

Railway Protection Force 

Total Vacancy 

4660

SI 

452

Constable 

4208 

Selection Process 

CBT , PET & PST 

              Application Form

15 April to 14 May 2024 

Apply Online 

Soon 

Official Website 

rpf.indianrailways.gov.in 

आरपीएफ़ के तहत एसआई और कांस्टेबल में अप्लाई करने के लिंक को 15 अप्रैल से 14 मई तक या आगे आवेदन की डेट को बढ़ाया  भी जा सकता है |अगर आप आरपीएफ़ में इंटरेस्ट रखते हैं तो दिये गए डेट के अंदर  ही अप्लाई कर दें डेट बढ्ने कि प्रतीक्षा न करें |

RPF Vacancy 2024 

Railway Protection force द्वारा आधिकारिक तौर पर कांस्टेबल और एसआई के पद के लिए खुलासा कर दिया गया है कि 452 पदों पर Sub Inspector और 4208 पदों पर Constable कि भर्ती कराई जाएंगी | प्रत्येक व्यक्ति को यह जानने का अधिकार है कि भर्ती होने से पहले उसकी सभी बातों ,आरक्षण आदि को अच्छे से जान पाये |

RPF Eligibility Criteria 2024 

किसी भी प्रकार कि भर्ती कराने में उसके लिए कुछ शैक्षिक योग्यता रखी जाती है जिसे Eligibility Criteria कहते हैं कि आपके पास इस पोस्ट के लिए इतनी  योग्यता होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के अप्लाई कर पाएंगे | इसी प्रकार SI के लिए कुछ अलग और constable के लिए कुछ और योग्यता रखी गईं हैं

Education Qualification :

  • SI : सब इंस्पेक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक कि डिग्री पूर्ण होनी चाहिए |
  • Constable :  आरपीएफ़ कांस्टेबल के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

Age Limit :

  •  SI :  सब इंस्पेक्टर के न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है जिसमे आयु में कुछ छूट भी रखी गयी है  |
  • Constable :  कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है | और इनके लिए भी कैटेगरी के हिसाब से आयु में छूट दी जाएगी |

RPF Recruitment 2024  Constable और SI में आयु कि छूट 

Category  Age Relaxation 
SC / ST  5 वर्ष
OBC / अन्य पिछड़ा वर्ग  3 वर्ष 
वे अभ्यर्थी जो 1 जनवरी 1980 से 31 दिसम्बर 1989 कि अवधि तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के निवासी रह चुके हैं | UR/EWS  – 5 वर्ष 

OBC – 8 वर्ष 

SC/ST – 10 वर्ष 

RPF Selection Process – 2024 | (आरपीएफ़ चयन प्रक्रिया – 2024)

आरपीएफ़ भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन Computer Base Test , Physical Test , Document Verification और Medical Checkup के आधार पर उनको इस भर्ती में शामिल किया जाएगा | हम इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझेंगे :

Step 1 :  Computer Based Test (CBT) 

Railway Recruitment Board द्वारा प्रचलित चरण जिसमे Math , Reasoning, General Knowledge & General Science से ऑप्शनल प्रश्न पूछे जाएंगे | जैस कि 

  • सबजेक्ट्स : Mathematics ,General Intelligence & Reasoning , General Awareness 
  • कुल प्रश्न  : 120 
  • कुल मार्क्स : 120
  • समय : 90 मिनट 
  • नेगेटिव मर्किंग : 1/3 

Step 2 : Physical Efficiency Test (PET) 

 जो उम्मीदवार स्टेप 1 से यानि Computer Based Test में सफल रहेगा तो उसको इस चरण के लिए बुलाया जाएगा | जिसमें उसकी शारीरिक एक्टिविटी जिसमें दौड़ , लंबी कूद , ऊंची कूद आदि कराई जाएगी |

  • Constable 
  •    Male 
  • Running : 1600 मीटर, (समय : 5 मिनट 45 सेकंड )
    • Long Jump : 14 फीट   
    • High Jump : 4 फीट   
  • Female 
  • Running : 800 मीटर, (समय :  3 मिनट  40 सेकंड )
    • Long Jump : 9 फीट 
    • High Jump : 3 फीट  
    • SI (Sub-Inspector) 
  • Male 
  • Running : 1600 मीटर , (समय : 6 मिनट , 30 सेकंड  )
    • Long Jump : 12 फीट  
    • High Jump : 3 फीट 9 इंच
  • Female 
  •  Running : 800 मीटर , (समय : 4 मिनट )
  • Long Jump : 9 फीट 
  • High Jump : 3 फीट 

 

Step 3 : Physical Measurement Test (PMT) 

  • Constable & Sub – Inspector
  • Height (Male & Female) 
  • SC  : 160 सेमी.
    • UR  : 165 सेमी .
    • ST    : 152 सेमी . 
    • OBC   : 157 सेमी .
  • Chest (Only Male Candidate)
  • SC : 81.2
  • ST : 76.2
  • UR : 80
  • OBC : 85

Step 4 : Document Verification – 

इन दोनों स्टेप में सफल उम्मीदवार को Document Verification के लिए बुलाया जाता है जिसमें उनके आवश्यक दस्तावेज़ आदि को वेरिफ़ाई करके उनको जॉइनिंग लेटर डाक द्वारा उनके घर भेज दिया जाता है |

आरपीएफ़ पद के लिए कैसे अप्लाई करें ?

आरपीएफ़ कांस्टेबल या सब इंस्पेक्टर पद में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ेगा 

  • सबसे पहले आपको आरपीएफ़ की Official Website rpf.indianrailways.gov.inजाना होगा |
  • फिर आपको Registration का लिंक मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन  कर लेना है 
  • फिर आपको Registration करने  के बाद Registration नंबर डालकर अपने फॉर्म को पूरी तरह से कंप्लीट होने के बाद अपनी फीस पेमेंट करके सबमिट कर देना है और आपका फॉर्म Successfully आवेदन हो चुका है |

इसे भी  जानें : 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + fourteen =