SSC CHSL Registration | SSC CHSL 2024 Notification जारी

ssc chsl notification 2024
ssc chsl notification 2024

एसएससी(SSC) एक ऐसी संस्था है जो की हर वर्ष काफी मात्रा में अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान कराती है | जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission(कर्मचारी चयन आयोग) है |यह संस्था प्रतिवर्ष प्रत्येक Qualification अभ्यर्थी के लिए तरह – तरह की पोस्ट निकालती है |जिसमे की जूनियर इंजीनियर से लेकर एमटीएस तक की जॉब प्रदान करती है |  दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है | संस्था ने अपना SSC CHSL 2024 Notification , 2 April 2024 को जारी कर दिया है | अगर आप 2024 में नौकरी करना चाहते हैं तो इस एकबार ध्यान जरूर देना चाहिए |  आप इस पर जितना जल्द हो सके आप अपने नजदीकी कम्प्युटर स्टुडियो पर जाकर SSC CHSL 2024 आवेदन के बारे में संपर्क करें |

SSC CHSL 2024 के आवेदन के लिए योग्यता

आप जानते ही है की SSC CHSL 2024 आवेदन  जारी हो चुके   है और आपके मन में यही सवाल आ रहा है की इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसके लिए कैसे आवेदन करें |आपको बता दें की इसके आवेदन के लिए  आपको सिर्फ  12 वीं पास होना आवश्यक है अगर आप 12 वीं पास की योग्यता रखते हैं तो आप इसके पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |इसमें आवेदन करने के लिए आपको एसएससी की ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट पर जाना होगा जिसका आवेदन 2 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ कर दिया गया है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित की गयी है |

SSC CHSL 2024  के लिए आयु सीमा

  • एसएससी सीएचएसएल के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गयी है |
  • एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में छूट 5 वर्ष निर्धारित की गयी है |
  • पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में अधिकतम छूट 3 वर्ष रखी गयी है |

इसके लिए अभ्यर्थी को यह भी निर्धारित कर लेना चाहिए की संस्था द्वारा पारित शैक्षिक आयु और शैक्षणिक योग्यता रखता है की नहीं |

SSC CHSL 2024 के लिए  चयन प्रक्रिया 

आपको पता होना चाहिए  की एसएससी सीएचएसएल का एक्जाम ऑनलाइन मोड कम्प्युटर बेस्ड कराया जाता है | इसका एक्जाम दो पैटर्न में कराया जाता है Tier-1 और Tier-2 इन दोनों फेज में ऑप्शनल क्वेस्चन दिये जाते हैं जिनको दिये  गए एक निर्धारित समय में पूर्ण करना होता है | इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसमें तीन गलत ऑप्शन पर ⅓ अंक काट लिए जाते हैं |

  • Tier-1 : 

    Tier-1 यानि सीबीटी-1 में General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude और English Language आदि के प्रश्न पूछे जातें हैं |

  • Tier-2 :

    टीएर-1 में सफल अभ्यर्थी  को टीएर-2 के लिए बुलाया जाता है इसके सिलैबस में भी टीएर -1 के जैसे ही पैटर्न होता है बस इसमे प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाती है |

  • Document Verification :

    दोनों Tier में सफल अभ्यर्थी को Document Verification के लिए बुलाया जाता है आवश्यक दस्तावेज़ जांच करने के बाद अभ्यर्थी को जॉइनिंग लेटर डाक विभाग द्वारा उनके पते पर भेज दिया जाता है |

SSC CHSL Apply 2024 आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको एसएससी की ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट पर जाना होगा |
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको सीधा लॉगिन पर क्लिक करना है और उसमें अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है |
  • लॉगिन करने के बाद आपको एसएससी सीएचएसएल 2024 अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपेन होगा उस पेज में मांगी गई जानकारी को करेक्ट भरकर सबमिट कर देना है | इस तरह से आप SSC CHSL आवेदन 2024 कर सकते हैं | 

SSC CHSL Apply 2024 आवेदन शुल्क

आपको बता दें की SSC CHSL Apply 2024 की आवेदन शुल्क बहुत जी नॉर्मल रखी गई है जिसमें General और OBC के लिए मात्र 100 और SC / ST और All Female के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है |

नोट :- दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिक्ल काफी पसंद आया होगा | इसी तरह की एसएससी सीएचएसएल आदि से संबन्धित और भी विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बनें रहें |

और भी जानें  : RPF Recruitment 2024

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × one =