एक साल बाद T20I Series 2024 क्रिकेट में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई, और उन्हें सीधा टीम का कप्तान बना दिया गया।

T20I Series 2024
T20I Series 2024

T20I Series 2024 : एक स्टार खिलाड़ी टी-20 Cricket में एक साल बाद फिर से वापस लौट रहा है | यह खिलाड़ी अपने वापसी सिरीज़ में टीम की कमान भी संभालेगा | जानें कौन है वो खिलाड़ी ?

PAK vs NZ T20I Series 2024 :   

T20 World Cup 2024 की तैयारियां बहुत ही ज़ोर शोर से चल रही हैं | पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 18 अप्रैल से एक – दूसरे के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 सिरीज़ खेलने का दावा किया गया है | इस टी 20 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम ऐलान भी कर चुकी है |

आपको यह जानकार हैरानी होगी की न्यूजीलैंड ने इस टी-20 सिरीज़ के लिए एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी शौंप दी है जो पिछले 1 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर था |

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया |

इस टी20 सिरीज़  में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली खिलाड़ियों में केन विलियमसमन , डेरेल मिचेल और रचिन रवीन्द्र जैसे स्टार खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा | आईपीएल 2024 में ये सभी खिलाड़ी लगभग किसी न किसी खिलाड़ी के लिए खेल रहे थे | इसको देखते हुये न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने माइकल ब्रासवेल को इस टी20 सिरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया है | और दूसरी तरफ राविन्सन और विल ओरोर्की को इस टी20 सिरीज़ में पहली बार जगह दी गयी है |

1 साल बाद टी20 क्रिकेट में हुई वापसी 

माइकल ब्राइसवेल  पिछले साल मार्च से इंजरी से परेशान थे अब माइकल ब्राइसवेल 1 साल के बाद T20I Series 2024 क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हुए हैं | माइकल ब्राइसवेल ने पिछला मैच मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के लिए श्री लंका के खिलाफ खेला था | आपको बता दें की यह एक टेस्ट मैच था | वहीं , माइकल ब्राइसवेल ने फरवरी 2023 में टी20  मैच भारत के खिलाफ खेला था |T20I Series 2024 

न्यूजीलैंड का पाँच मैचों के लिए टी20 सिरीज़ का स्क्वाड  

माइकल ब्राइसवेल जिन्हे कैप्टन बनाया गया है , Fin Allen , Mark Chapman , Josh Clarkson , Dien Fockscraft , Ben Lister , कोल माइकांकी , Aidem Milne , Jimmy Neesham , Vill Orarcki , Tim Robinson , Ben सीर्स, Tim Seefert , Ish Sodhi .

जानें विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है ?

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच T20I Series 2024 का शेड्यूल 

  1. पहला टी20 मैच , रावलपिंडी –  18 अप्रैल 
  2. दूसरा टी20 मैच , रावलपिंडी – 20 अप्रैल 
  3. तीसरा टी20 मैच , रावलपिंडी – 21 अप्रैल 
  4. चौथा टी20 मैच , लाहौर – 25 अप्रैल 
  5. पांचवा टी20 मैच , लाहौर – 27 अप्रैल 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × three =