विराट कोहली की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश – जानिये पूरी कमाई

shocking net worth of Virat Kohli
shocking net worth of Virat Kohli

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय रथ जारी है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। रविवार को जिस तरह से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका जैसी स्ट्रॉन्ग टीम को हराया, उसके बाद उनकी टीम इंडिया की ताकत में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इस जीत के हीरो पूर्व कैप्टन विराट कोहली रहे,चाहे ने अपने जन्मदिन पर 49वें शतक बनाए और टीम ने 326 रन बनाए। इस शतक के साथ विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बढ़ोतरी कर ली।

इस शो की वजह से विराट कोहली हॉट स्टार बन गए हैं और उन्हें गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी और पिछली 15 सामी फिल्मों में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर एक अलग जगह हासिल की है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने पिछले 15 वर्षों में कितनी कमाई की है।

विराट कोहली की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये

एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्रिकेट मैचों से मिली फीस के अलावा उनकी दूसरे कई स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई होती है। कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कोहली हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं विराट कोहली…

कोहली के संपति के स्रोत

1.    स्टार्टअप में निवेश

2.    ब्रांड एंडोर्समेंट

3.    सोशल मीडिया से कमाई

4.    कोहली का खुद का व्यवसाय और ब्रांड

स्टार्टअप में निवेश

कोहली दूसरों के कंपनी में बहुत ज्यादा निवेश किये हुए हैं कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। इनमें मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। कोहली ने रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है।

ब्रांड एंडोर्समेंट

कोहली की सबसे ज्यादा आय ब्रांड के विज्ञापन से होती है । कोहली को ब्रांड एंडोर्समेंट से रोजाना 7.5 से 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है। कोहली के पोर्टफोलियो में 25 से अधिक ब्रांड शामिल हैं। इनमें चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो, मिंट्रा, टैक्सी एग्रीगेटर उबर, टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ, सिन्थॉल, वॉलिनी, टू यम, फायर बोल्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं। कोहली की ब्रांड वैल्यू दूसरे फिल्म स्टार और सेलिब्रिटी से ज्यादा है। इसी वजह से ब्रांड्स को बहुत ज्यादा फीस देकर विज्ञापन करवाते हैं।

सोशल मीडिया से कमाई

विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 250 मिलियन से भी ज्यादा है । दुनिया के दूसरे सेलिब्रिटी और एथलीट्स के मुकाबले सोशल मीडिया पर उनका फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है । कोहली इंस्टाग्राम (Instagram) पर हर पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसी तरह ट्विटर (Twitter) पर वह हर पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

कोहली का खुद का व्यवसाय और ब्रांड

क्रिकेट के किंग माने जाने वाले विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस रेस्टोरेंट भी चलाते हैं । कोहली का दिल्ली के आरके पुरम इलाके में Nueva नाम से एक मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट भी है। यह साउथ अमेरिकन फूड के लिए प्रसिद्ध है। इसे 2017 में शुरू किया गया था।

साथ ही उनके पास One8 नाम से एक क्लोदिंग एंड एक्सेसरीज ब्रांड भी है। इसी नाम से उनका एक रेस्टोरेंट भी है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। इसके साथ ही उनके पास WROGN नाम से लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड और stepathlon नाम से किड्स लाइफस्टाइल ब्रांड भी है। कोहली की अपनी स्पोर्ट्स टीमें भी हैं। इनमें एक फुटबॉल लीग टीम, एक टेनिस टीम और एक प्रो-रेसलिंग टीम शामिल है।

फ़िलहाल विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपना 49 शतक लगा चुके हैं और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर के बराबरी में आ गए हैं । विराट कोहली की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप लोगों को अच्छा लगा होगा । अगर आप अगर विराट कोहली के फैन हैं तो इस पोस्ट को आप शेयर जरूर करें ।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 13 =