Ayodhya: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए..

Ayodhya crime news

अयोध्या जनपद में देर रात्रि में भाग रहे अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान अपराधी के साथ एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

अयोध्या जनपद में एसएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने व नामी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में देर रात्रि थाना खंडासा क्षेत्र में बड़ागाँव रोड पर क्राइम ब्रांच और थाना खंडासा पुलिस ने नामी बदमाश अरविंद मालवीय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

चोरी का सामान बरामद 

पुलिस का दावा है की मुठभेड़ में चली गोलियों में अपराधी अरविंद मालवीय को गोली लगने के साथ एक सिपाही संदीप यादव को भी गोली लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि खंडासा पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान में अंजाम दी गई। अपराधी अरविंद माली थाना खंडासा, पटरंगा व इनायत नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था।

इस अपराधी को लूट के एक मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी है और इस समय वह जमानत पर था। इसके पास से 10 जोड़ी पायल, 12 अंगूठी, 12 जोड़ी बिछिया, 22 पीस घुंगरू व 10 पीस कुंढा बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने इसके पास से 1650 रुपये नगद भी बरामद किया है। मुठभेड़ के समय इसके पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया पूरा मामला

वहीं डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि अरविंद माली के ऊपर खंडासा, पटरंगा व इनायतनगर थाने में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को इस अपराधी की तलाश थी. पुलिस एनकाउंटर के दौरान अरविंद माली को पैर में और पुलिसकर्मी संदीप यादव को कंधे में गोली लगी है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में करवाया गया है। एनकाउंटर की घटना खंडासा थाना क्षेत्र के बड़ागांव रोड पर रविवार देर रात हुई।

पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटे गए जेवरात और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़ा गया अभियुक्त अरविंद माली थाना खंडासा क्षेत्र के धौराहरा का रहने वाला है। एनकाउंटर की घटना रुदौली रोड पर पुलिस बूथ पर ग्राम बेहटा गौहनिया की तरफ भोर में तकरीबन 3:30 बजे हुई।

REPORTER – BISMILLAH

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − 12 =