Lucknow: सीएम योगी ने किया हुनर हॉट का उद्घाटन

cm yogi inaugurate hunar haat
image source - google

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुनर हॉट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी भी मौजूद रहे। बता दें इसमें 31 राज्यों के हुनरमंद बाजार के उत्पादों का प्रदर्शन होगा।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक बात कहते हैं कि हुनर हाट हो या एक जनपद एक उत्पाद की योजना परंपरागत उद्यम को आगे बढ़ाने, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का माध्यम भी है और रोज़गार सृजन का माध्यम भी।

आगे सीएम ने कहा “एक समय ऐसा था जब यूपी की प्रति व्यक्ति आय 43,000 थी,पिछले 3 वर्षों में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 70,000 पार कर रही है।”

‘सड़क सुरक्षा माह’ पर सीएम योगी ने 55.70 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और…

हुनर हॉट के जरिये दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। इससे लोग स्वदेशी उत्पादों की अहमियत समझेंगे और उत्पादों कप बढ़ावा मिलेगा। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बल मिलेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 11 =