SEO Kya Hai ?और 2024 में SEO कैसे करें ?(SEO Kya Hai in Hindi)

SEO Kya Hai?
SEO Kya Hai?

अगर आप भी अपनी ब्लॉग को गूगल के 1st पेज पर रैंक कराना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है जैसे की SEO Kya Hai in Hindi और SEO कैसे करते है हालाँकि बिना एसइओ के आप अपनी वेबसाइट को रैंक करा ही नहीं सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बिलकुल बेसिक से बताएँगे की SEO Kya Hai और SEO कैसे करते हैं। और बहुत कुछ सो से जुडी जानकारी के बारे में बात करेंगे। 

What is SEO in digital marketing  with examples ?

SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(Search Engine Optimization) है।एसइओ एक ऐसी  प्रक्रिया है जिसके जरिए वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर लाने का काम किया जाता है।Search Engine Optimization में हम अपने वेबसाइट को विभिन्न SEO Factors के अनुसार संशोधित करते हैं ताकि वेबसाइट की SERP (सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज) में रैंकिंग बढ़ सके। SEO  एक आर्गेनिक तरीका है जिसमे हम अपनी वेबसाइट को कई ऐसे अलग अलग फैक्टर्स के अनुसार Optimize करते हैं जिससे गूगल को अच्छे तरीके से समझने और क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग करने में रैंकिंग करने में मदद करता है और इन सब की वजह से वेबसाइट की रैंकिंग में वृद्धि होती है ।  

इसे भी जानें : Google AdSense Se Paisa Kaise Kamaye?

जैसा की Search Engine Optimization आपको  इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की इसमें सर्च इंजन के अनुसार हम अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते हैं और Search Engine का मतलब ही है की गूगल के द्वारा आपके कंटेंट को समझना है ।सही तरीके से देखा जाये तो गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स , SEO Factors के अनुसार हमें अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते हैं जिससे वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है और जब हमारी वेबसाइट फर्स्ट पेज पे रैंक करेगी तो हमारी साइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है |

अगर हम एक लाइन में बात करें तो एसइओ वेबसाइट के रैंकिंग को इम्प्रूव करने  और फर्स्ट पेज पे रैंक कराने के लिए किया जाता है।     

 Why does a website need SEO? (वेबसाइट का SEO करना क्यों जरूरी है ?)

जब हम एक वेबसाइट बनाते हैं तो और उस पर काम करते हैं और हमारे वेबसाइट बनाने का मकशद ही यही होता है की हमारी वेबसाइट पर Visitors  आएं और काफी मात्रा में लोग हमारे वेबसाइट कोVisit करें अगर हमने वेबसाइट बनाई और उस पर कोई विजिटर ही

ना आये तो हमारी वेबसाइट बनाने का कोई फायदा नहीं है। अब यहीं काम आता है SEO का आपको पता ही है की एसइओ का काम है वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर Rank कराने का है जिससे वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ सके।  आपने देखा होगा की जब आप किसी वेबसाइट पर एंटर करते हैं तो आप एक पेज से दूसरे पेज एंटर करते हैं तो सही है अगर किसी का आपकी साइट पर कोई इंटरेस्ट नहीं हुआ तो वह दूसरे पेज पर ना जाकर वापस हो जाता है तो इस स्थिति में आपकी साइट फर्स्ट पेज रैंक नहीं करेगी   । इसलिए किसी भी साइट का SEO करना बहुत जरूरी है जिससे हमारी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ सके और साइट 1st पेज पर रैंक कर सके ।

SEO करने के क्या फायदे हैं ?: Benefits Of SEO in Digital Marketing

अगर आप सो कर लेते हैं तो आपको बता दूँ की सो करने के बहुत सारे फायदे हैं ,इसमें हम विस्तार से जानेंगे की सो करने के कौन – कौन से फायदे हैं 

  1. किसी भी वेबसाइट का Search Engine Optimization करके उस वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर रैंक कराया जा सकता है। 
  2. SEO करने से किसी भी वेबसाइट का आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा साइट पर Visitor आते हैं। 
  3. किसी भी साइट का एसइओ करने से उस साइट की Authority बढ़ती है अर्थात उस साइट पर गूगल की नजर में उस साइट की वैल्यू बढ़ जाती है  इससे हमारी ब्लॉग या आर्टिकल को रैंक कराने में आसानी  हो जाती है और जब भी हम उस साइट का सोशल मीडिया प्रेसेंसे बनाते हैं तो उस वेबसाइट की अथॉरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है |

जानें : Google AdSense Approval Kaise Le ?

  1. जब हम प्रॉपर तरीके से सो करते हैं तो उस साइट का ट्रस्ट रेश्यो बढ़ता है और वेबसाइट १स्ट पेज पर रैंक करती है और जब गूगल का ट्रस्ट बढ़ता है तो हमारे द्वारा पब्लिश किये गए आर्टिकल जल्द ही रैंक कर जाते हैं
  2. जब हम Proper तरीके से SEO करते हैं तो उस साइट का Trust Ratio बढ़ता है और वेबसाइट 1st पेज पर रैंक करती है और जब गूगल का ट्रस्ट बढ़ता है तो हमारे द्वारा पब्लिश किये गए आर्टिकल जल्द ही रैंक कर जाते हैं  |
  3. Proper SEO करने से वो साइट User Friendly बनती है और User को अच्छा Experience दिलाता है और साइट जितनी User Friendly होगी उतना ही हमारी साइट को रैंक होने में मदद मिलेगी |

Type Of SEO in Hindi : (How many types of SEO ?)

आपको बता दें कि SEO तीन प्रकार से होते हैं :

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO 

इन तरह के एसइओ का उपयोग करके हम किसी भी को फर्स्ट पेज पर रैंक कराते हैं इसलिए ये तीनों प्रकार के सो को समझना बहुत जरूरी है |

On Page SEO Kya Hai ? |( What is On Page SEO in Digital Marketing ?)

इन तरह के एसइओ का उपयोग करके हम किसी भी को फर्स्ट पेज पर रैंक कराते हैं इसलिए ये तीनों प्रकार के सो को समझना बहुत जरूरी है | On Page SEO एक ऐसी Technique है जिसके द्वारा हम वेबसाइट के Internal Factors मतलब कि हम वेबसाइट के Pages के ऊपर कार्य करते हैं और उसमे बहुत सारे तकनीक का उपयोग करके कंटेंट को Optimize  करते हैं  | On Page एसइओ करने कई सारी तकनीक होती हैं जिसके द्वारा हम वेबपेजेस को ऑप्टिमाइज़ करते हैं |

 Factor of On Page SEO 

  • Keyword Research 
  • SEO Friendly URLs
  •  title Optimization
  • Meta Description Optimization
  • Image Optimization
  • Outbound Links Optimization
  • Internal Link Optimization
  • Canonical Issues
  • Content Updation

Off Page SEO Kya Hai ? |( What is Off Page SEO in Digital Marketing ?)

Off Page  में हमें वेबसाइट के अंदर कार्य नहीं करना होता है बल्कि हम दूसरे वेबसाइट पर Backlinks Create करनी होती है जिससे वेबसाइट कि रैंकिंग के साथ ही वेबसाइट कि अथॉरिटी भी बढ़ती है और वेबसाइट ट्रैफिक भी बढ़ता है। ऑफ पेज एसइओ  के कुछ तकनीक है जिसमें हमें बैकलिंक्स क्रिएट करनी होती है : 

  • Profile Creation
  • Classified Backlinks 
  • Directory Submission
  • Documents Submission
  • Guest Posting
  •  Web 2.0 Submission
  • Article Submission 
  • Blog Submission 
  • Forum Submission 
  • PR Submission 
  • Image Submission

Technical SEO Kya Hai ?|(What is Technical SEO in Digital Marketing ?)

Technical  में हमें वेबसाइट के Technical Factors पर कार्य करना होता है जिससे सर्च इंजन को Crawling और Indexing में सहायता मिलती है। चलो हम जानते हैं Technical एसइओ के फैक्टर्स क्या है : 

  • Website Loading Website
  • Sitemap Submission
  • Robot.txt file 
  • Canonical Issues
  • Broken Links 

निष्कर्ष :

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की सो क्या है मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट बेहद पसंद आया होगा इसी तरह की जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे और इस पोस्ट अपने सभी साथियों को जरूर भेजें ताकि वो भी इसके बारें जान सकें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + twelve =