Income Tax Kya Hai – इनकम टैक्स 2023 की पूरी जानकारी

Income Tax Kya Hai
Income Tax Kya Hai
जैसे जैसे मार्च महीने नज़दीक आने लगता है वैसे -वैसे  लोग इनकम टैक्स भरने  के लिए तैयारी करना शुरू कर देते  है और बहुत से लोगो को यही नहीं मालूम रहता है की इनकम टैक्स क्या है? (Income Tax Kya Hai ) और इनकम टैक्स क्यों भरा जाता है और किन किन लोगो को इनकम टैक्स भरना चाहिए और जो लोगो इनकम टैक्स भरते है उन लोगो को क्या क्या फैयदा होता है ?

इनकम टैक्स क्या है ?

बहुत से लोगो को नहीं मालूम है की इनकम टैक्स क्या होता है अगर आप बिज़नेस करते है या आप कोई जॉब करते है तो आप सभी लोगो को इनकम टैक्स के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरुरी है अगर आपको इनकम इनकम टैक्स के बारे में नहीं मालूम है तो आप बहुत ही ज्यादा नुकसान  में आने वाले है चलिए जानते है Income Tax Kya hai
दोस्तों इनकम टैक्स सरकार के द्वारा  फिक्स किया गया एक सालाना अमाउंट है अगर आप उस अमाउंट से ऊपर की कमाई करते है तो उसमे से आपको कुछ राशि सरकार के खाते में जमा करना होता है और ये सरकार हर साल इनकम टैक्स की लिमिट घटाती और बढ़ाती है  इसलिए हमें Income Tax से जुडी जानकारी रखना बहुत ही जरुरी होता है।

कौन-कौन से लोग इनकम टैक्स भर सकते

सबसे जरुरी जानकारी यही है की कौन कौन से लोग इनकम टैक्स भर सकते है और कौन से लोग इनकम टैक्स नहीं भर सकते है जैसे की मैंने आपको ऊपर वाले हैडिंग में बताया था की सरकार इनकम टैक्स तब लेती है जब आप सरकार के द्वारा बनाये गए अमाउंट के ऊपर जाते है

आपको मै एक उदहरण देकर समझाना चाहूंगा की अभी 2023 इनकम टैक्स बजट के अकॉर्डिंग 7 लाख रुपए के नीचे कमाने वाले डमी से किसी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लिया जायेगा यदि वो 7 लाख रुपए से अधिक की कमाई करता है तो उसे अपनी आय का कुछ भाग सरकार को देना होता है और ये इनकम टैक्स का रूल हर साल चेंज होता रहता है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई कर व्यवस्था
आयकर स्लैब  (In Rs) Income tax rate (%)
Between 0 and 3,00,000 0
Between 3,00,001 and 6,00,000 5%
Between 6,00,001 and 9,00,000 10%
Between 9,00,001 and 12,00,000 15%
Between 12,00,001 and 15,00,000 20%
Above 15,00,001 30%

मैंने आपको 2023 इनकम टैक्स लिस्ट प्रोवाइड कर दी है  और इस लिस्ट को देख कर आप अनुमान लगा सकते है की इस साल  सरकार आपसे कितने रुपए इनकम टैक्स लेगी

इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

इनकम टैक्स रिटर्न ITR भरते समय सबसे जरूरी बात है की हमे निर्धारित तिथि से पहले ही IncomeTax Return भर देना चाहिए। जिससे सरकार द्वारा लगाए गए विलम्ब शुल्क (Late Fess) से बचा जा सके। आयकर विभाग द्वारा ITR भरने के लिए अलग -अलग फार्म बनाये है

जो व्यक्ति जिस श्रेणी में आता वह वही फार्म भर सकता है। कर देने वाले व्यक्ति द्वारा अपने सभी कागज एक साथ रख कर फार्म में मांगी गयी जानकारियों के हिसाब से भरना चाहिए। पूरा फार्म भरने के बाद अंत में वेरिफाई करना चाहिए तभी ही आपका IncomeTax Returnपूरी तरह से फाइल हो पायेगा।

IncomeTax Return भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. किसी व्यक्ति द्वारा पहली बार IncomeTax Return फाइल करने जा रहा तो उसे कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे नहीं तो हो सकती बड़ी गड़बड़
    आधार कार्ड
    पैन कार्ड
    फार्म 16 ,फार्म 26
    बैंक और पोस्ट ऑफिस से इंट्रस्ट सर्टिफिकेट
    टैक्स सेविंग प्रूफ

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लाभ (IncomeTax Return)

ITR भरना जितना ही देश के विकास के लिए उपयोगी है उतना ही स्वयं के लिए भी है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा समय से इनकम टैक्स रिटर्न भरा जाय तो उसे बैंक से लोन लेने में बड़ी आसानी होती है। जिससे वह कोई भी व्यापार अच्छे से चला सकता या कोई प्रॉपर्टी खरीद सकता है। ITR नियम से भरने पर वीजा बनवाने में आसानी होती और यह अड्रेस प्रूफ के भी काम आता है। जब हम किसी बीमा कंपनी द्वारा कोई बड़ा बीमा कराते है तो उसमे ITR बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

साफ शब्दों में कहा जा सकता है की इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना जितना ही देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही हम सब के लिए किसी व्यक्ति / संस्था के आर्थिक विकास के लिए IncomeTax Return भरना भी बहुत ही जरूरी होता है।

आयकर मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर ऑनलाइन ITR भरा जा सकता है। लॉगइन करने के बाद आपको ‘E-File’ के ऑप्शन में जाकर भरना जरूरी होता है।आईटीआर हर फाइनेंशियल ईयर में 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच भरा जाता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 5 =