भारत का UPI सिस्टम अब चलेगा विदेश में

India's upi system deploy in nepal

Make In India का जलवा अब नेपाल में भी देखने को मिलेगा और ये धीरे-धीरे अन्य देशों तक भी जायेगा। भारत के पड़ोसी देश Nepal ने भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस UPI को स्वीकार कर लिया है।

17 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने कहा कि नेपाल भारत के यूपीआई प्रणाली को अपनाने जा रहा है और ऐसा करने वाला वो पहला देश होगा, जो पड़ोसी देश (भारत) की डिजिटल अर्थव्यवस्था में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नेपाल में UPI सेवाएं देने के लिए, National Payments Corporation of India की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने गेटवे पेमेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (जीपीएस), नेपाल में अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों और बेंगलुरु स्थित फर्म, मनम इन्फोटेक के साथ भागीदारी की है।

नेपाल के इस कदम से मेक इन इंडिया को और जोर मिलेगा और हो सकता है कि अन्य देश भी भारत के upi सिस्टम को स्वीकार कर ले और भारत की अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनेगी।

Read Also

Melbet App Review – Best App for Betting in India

क्या है ATM का FULL FORM, कैसे करते हैं इसका उपयोग

PAN Card-Aadhar Card से नहीं है लिंक तो जुर्माना देने के लिए रहे तैयार

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × three =