मुरादाबाद: साप्ताहिक बाजार लगाने वालों पर छाया भुखमरी का संकट

Moradabad news
Moradabad news

मुरादाबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 चलते साप्ताहिक बाजार लगाने वाले करीब 500 लोगों के सामने आया भुखमरी का संकट जिसके चलते साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर साप्ताहिक बाजार लगाने की मांग करी।

moradabad news
moradabad news

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि साप्ताहिक बाजार में लगने वाले फड़ व्यापारी फड़ लगा कर अपना जीवन की दिनचर्या चलाते थे लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते लगभग 6 माह से साप्ताहिक बाजार बंद पड़े है जिससे साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक दौर से गुजरने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है साप्ताहिक व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अब कोई उधार खान-पान का सामान भी देने को तैयार नहीं और ना ही वह लोग अपने मकानों को किराया दे पाते हैं जिस कारण मकान मालिक उससे मकान खाली करने का दबाव बना रहा है कोई भी सप्ताहिक बाजार लगाने वालों की मदद नहीं कर रहा इसमें ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि कोविड-19 महामारी के बचाव के विकल्प को साथ लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दी जाए।

रिपोर्ट- नासिर खान

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − 4 =