बीजेपी को अकेला करने के लिए ममता बनर्जी ने बनाया ये प्लान

mamta banerjee
image source - google

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया में एक रैली को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की बीजेपी को अलग-थलग करने के लिए लोगों को एक साथ आना होगा। सीएम ममता ने ये बात CAA को लेकर कही। यानि TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA के मुद्दे पर बीजेपी को अकेला करना चाहती है। बता दें ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी है की वो अपने राज्य में CAA को लागू नहीं होने देंगी।

प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद रायबरेली रवाना

सीएम ममता बनर्जी ने कहा की ‘मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि बिना किसी त्रुटि के मतदाता सूची में आपके नाम हों, बस इतना करो। मै वादा करता हूँ की हम एक भी आदमी को निकलने नहीं देंगे’। नागरिकता कानून के खिलाफ ममता बनर्जी पहले भी रैली कर चुकी है। TMC के अलावा कांग्रेस,SP, BSP भी CAA के विरोध में है। BSP के एक MLA ने CAA का सपोर्ट किया था, तो BSP सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया। मतलब अन्य पार्टियां नागरिकता कानून के सख्त विरोध में है और इन पार्टियों की जिन राज्यों में सरकार है वहां CAA को लागू भी नहीं होने देंगी। ऐसे में बीजेपी के लिए कानून क लागू करना मुश्किल हो जायेगा। 2018 के बाद बीजेपी लगातार राज्यों में चुनाव हार रही है। जिसकी वजह से राज्यों में बीजेपी की पकड़ कमजोर होती जा रही है।

About Author