स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे करें अप्लाई | What Is Slice Credit Card

slice credit card

Slice Credit Card: Credit Card का प्रयोग लगभग हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुकी है। क्रेडिट कार्ड से बड़ी-बड़ी कंपनियों से शॉपिंग से लेकर लगभग हर तरह के खर्चे के लिए व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने लगे हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड हर किसी को नहीं मिलता है। इसे जी बैंक देती है उसके कुछ मापदंड होते है। जो उन मापदंड पर खरा उतरता है उन्हें ही बैंक क्रेडिट कार्ड देती है।

जिनके पास Credit Card है वो उसका उपयोग करते रहते है लेकिन जब कभी पैसे टाइम पर वापस नहीं करते है तो उसपर फाइन भी लगता है। अब आप ये सोचिये अगर क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर कोई अधिक चार्ज न देना पड़े। तो हम आपको बता दें कि ये बिलकुल मुमकिन है। वो भी ऐसा कि आप भी क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल कर पाएंगे बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए। ये क्रेडिट कार्ड ‘Slice Credit Card’ के नाम से जाना जाता है।

slice credit card बिलकुल फ्री क्रेडिट कार्ड है, जिसमें आपको 10 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का क्रेडिट मिलता है। ये कार्ड फ्री क्रेडिट कार्ड है, जिससे पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, स्लाइस लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए मान्य है। स्लाइस कार्ड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। जिसका मतलब है slice credit card online apply किया जा सकता है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान है। लेकिन उससे पहले स्लाइस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बारे में सारी जानकारी लेना ज़रूरी है। जैसे स्लाइस कार्ड एलिजिबिलिटी क्या है यह भी जानना चाहिए। जिससे बाद में आप अपनी जरूरत अनुसार स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।

Slice Credit Card

स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन क्रेडिट लिमिट दिलाने के लिए जाना जाता है। स्लाइस डिजिटल फाइनेंसियल इंस्टीटूशन है जिसकी मदद से व्यक्ति बिना बैंक के चक्कर लगाए आसानी से क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है। Slice में दस हज़ार से दस लाख रूपए तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर सुधारने और बनाने में भी मदद करता है। इस कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं किया जाता। स्लाइस पे द्वारा बताया गया है कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आता है जिसमें कि आपको इस कार्ड को मेंटेन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Slice Credit Card के फायदे:-

• स्लाइस क्रेडिट कार्ड से आपको तत्काल कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है।
• इस कार्ड से 10 हज़ार से 10 लाख रूपए तक के लोन आसानी से मिलते हैं।
• यह कार्ड 100% फ्री कार्ड है, इसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते।
• ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और अन्य कई बड़ी साइट में 2% का कैशबैक भी मिल जाता है।
• कहीं ऑफलाइन पर शॉपिंग करने पर 1% तक का कैशबैक मिल सकता है।
• Slice Card की मदद से आसानी से अपने पैसो को बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंटरेस्ट देना पड़ेगा।
• आप किसी भी बिल को 3 महीनों की ईएमआई पर विभाजित कर सकते हैं वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए।
• स्लाइस क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट से शॉपिंग कर सकते है जिस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल जाती है।

Note: Slice Credit Card पैसों की लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको लिमिट भी ज्यादा मिलेगी। वहीँ अगर कम लिमिट मिलती है तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि जैसे-जैसे आप इसका Use करेंगे वैसे-वैसे लिमिट बढ़ती जाएगी।

Slice Card के लिए योग्यता

• 18 से ऊपर का कोई भी व्यक्ति स्लाइस कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है।
• कामकाजी पेशेवर, फ्रीलांसर, यहां तक यदि आप किसी कंपनी में इंटर्न भी हैं तो स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
• इसके लिए आपको क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स:-

1. आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपके पास बस कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
2. आधार कार्ड या ड्राइविंग कार्ड या वोटर आईडी या पासपोर्ट होना जरूरी है।
3. पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
4. आपका आधार कार्ड जिस फोन नंबर से लिंक है आपके पास उपलब्ध होना चाहिए।

Slice Card Online अप्लाई कैसे करें?

बस कुछ आसान स्टेप्स में आप लाइफटाइम फ्री स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।

1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाएं और स्लाइस ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद गूगल अकाउंट से साइन इन करें। अपना मोबाइल नंबर भरें। नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
3. अगले पेज में अपना नाम, आप नौकरी पेशा हो, विद्यार्थी हो या फ्रीलांसर हो यह सब बता कर आगे बढ़ें।
4. यदि आप विद्यार्थी हैं तो अपने कॉलेज का नाम बताएं और यदि आप नौकरी पेशा हैं तो कंपनी का नाम बताना होगा। 5. साथ ही थोड़ी जानकारी जैसे की कब ग्रेजुएट होंगे, कॉलेज की आईडी फोटो, अभिभावकों का पेशा, एड्रेस इनकी जानकारी देनी होगी।
6. आपको इसके बाद अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और करंट एड्रेस इत्यादि भरने होंगे।
7. अब आपको अपनी लाइव सेल्फी अपलोड करनी होगी।
8. फिर आपको नियमों को एग्री कर सिग्नेचर करना होगा। इतना करने के बाद आपका स्लाइस कार्ड ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा।
9. आपकी आवेदन का जांच कुछ घंटों में हो जाएगा जिसके बाद आप स्लाइस वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
10. स्लाइस फिजिकल कार्ड आपको एप्लीकेशन अप्रूव के साथ ही 7 दिनों के अंदर दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।

Important:-स्लाइस कार्ड नया होने की वजह से अभी फिलहाल कुछ ही जगह पर डिलीवर किया जा रहा है। अगर अप्लाई करते समय कार्ड डिलीवरी आपके दिए हुए पते पर नही दिखा रहा तो दूसरे जगह पर जहां डिलीवरी उपलब्ध है वहां किसी रिश्तेदार या दोस्त के घर पर करा सकते हैं।

क्या Slice Card में अतिरिक्त शुल्क लगता है?

• स्लाइस द्वारा दावा किया गया है कि वह कोई छिपे हुए अतिरिक्त शुल्क नहीं लेते हैं। यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
• आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस इस कार्ड के लिए जीरो हैं।
• आपको किसी तरह का वार्षिक रख-रखाव शुल्क नहीं देना पड़ता।
• Slice Card को Order करने की फीस भी जीरो है।
• देर से भुगतान करने पर 35 रूपए प्रति दिन या 30% जो भी कम हो (अधिकतम 2000 रूपए) का शुल्क लेते हैं।
• ईंधन पर 4000 से कम के ट्रांसक्शन पर प्रति बिलिंग चक्र 200 रूपए तक माफ हो सकते है।
• UPI के माध्यम से बिल पेमेंट करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता।

Note:- जब आप Slice Card का उपयोग करके पेमेंट करते है तो उसे आप एक बार में या 3 EMI में दे सकते है। ऐसा करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। जैसे अपने 3000 रूपए खर्च किये और अगले महीने 1st वीक में बिल जेनरेट होने पर आपके पास 1000 रूपए देने के लिए है तो आप दे सकते है और अगले महीने एक और फिर उसके बाद अगले महीने एक हजार दे सकते है। इस तरह आप 90 दिन यानि 3 महीने में बकाया राशि दे सकते है। इससे ज्यादा देर से देने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

यह कुछ जानकारियां हैं जिससे आप आसानी से जीवनभर के लिए मुफ्त स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। सबसे रोचक है कि इस स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है चाहे आपका सिबिल स्कोर हैं या नही, आप पढाई करते समय भी स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also

भारत का UPI सिस्टम अब चलेगा विदेश में

RBL Credit Card Payment : प्राप्त करें क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी

Paytm Ka ATM Card कैसे करें प्राप्त और उठायें लाभ

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 1 =