अक्टूबर के पहले हफ़्ते से बच्चों को लग सकती है वैक्सीन

Source - Google

कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई के मोर्चे पर जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से बच्चों को लगनी शुरू होगी. ये वैक्सीन 12 साल या इससे ऊपर के 18 साल के बच्चों को दी जाने कि बात सामने आई है।

यह वैक्सीन दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन है। 12 साल या इससे ऊपर के उम्र के बच्चों को तीन डोज में ये वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज और 56 दिन के बाद तीसरी डोज दी जाएगी। इस वैक्सीन का ट्रायल लगभग 28 हज़ार लोगों पर किया गया है।

युवाओं को सोशल मीडिया पर जम रहा देसी तमंचा, वीडियो वायरल

भारत में जो कोविड वैक्सीन व्यस्कों को दी जा रही है, उससे ये अलग इसलिए है क्योंकि ये नीडल फ्री वैक्सीन है। जायकोव-डी वैक्सीन को स्किन में जेट इंजेक्टर में दिया जाएगा। इसके अलावा ज़्यदातर वैक्सीन मांसपेशियों में दी जाती है। इसकी एक खासियत ये भी है कि इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री पर स्टोर किया जा सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 20 =