केंद्र सरकार ने 15 से 18 उम्र के वैक्सीन को लेकर दी हिदायत

source - google

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार सख्त कदम उठाने लगी है। ओमीक्रॉन का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते अब सरकार ने राज्यो व केंद्र शासित प्रदेशों को 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने अलग से केंद्र बनाने की हिदायत दी है ताकि टीको का गड़बड़ ना हो।

कानपुर के यूएचएम अस्पताल में किशोरों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन कानपुर जिलाधिकारी विसाख जी अययर ने किया। कानपुर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कानपुर नगर में 24 सेंटर बनाये गए है। उन्होंने बताया सबसे पहले जंहा पर वैक्सीनेशन हो रहा है वंहा से इसकी शुरुवात की गई है।

मुसलमानों की जाति हिंसा के नाम पर हत्याएं की जा रही : पवन राव अम्बेडकर

इसके साथ ही कानपुर के सभी स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि 15 से 18 उम्र तक के बच्चो की लिस्ट बनाकर दे ताकि आन साइड वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी शुरू कर सके। जिससे अधिक संख्या में बच्चो को वैक्सीन लगाई जा सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × one =