Asian Snooker Championship जीतकर Pankaj Adwani ने देश का नाम किया रौशन

pankaj adwani win asian snooker championship
image source - google

क़तर के दोहा में हो रहे Asian Snooker Championship को पंकज आडवाणी (Pankaj Adwani) ने जीतकर अपने देश भारत का नाम एक बार फिर रौशन कर दिया है। कल गुरुवार को दोहा में Al Messila, a luxury collection resort & spa में हो रहे एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में पंकज ने ईरान के  Amir Sarkhosh को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

Pankaj Adwani ने ईरान के Amir को 6-3 (72-42, 72-0, 70-49, 41) से हराया। बता दें इससे पहले 2019 में भी इन्होने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीती थी।

pankaj adwani
image source – google

इसी के साथ पंकज एकमात्र ऐसे खिलाड़ी भी बन गए है, जिन्होंने बिलियर्ड्स, स्नूकर, 6Reds और 10Reds प्रतियोगिताओं के सभी रूपों में खिताब जीते है।

Tokyo Olympic खिलाडियों का सम्मान, यूपी में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम

कल गुरुवार को हुए फाइनल में पंकज ने पहले (55) और दूसरे (50) में 50 से अधिक के ब्रेक के साथ शुरुआत की, लेकिन नौवें और अंतिम फ्रेम में उन्होंने 63 ब्रेक से जीत हासिल की। ट्राफी के साथ उन्हें $7,000 (513, 957 5 रूपए) से अधिक मिले। पंकज की इस जीत से देश और उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 7 =