Hathras: पूर्व सीएम मायावती ने कहा सीएम योगी से नहीं संभल रहा यूपी तो दें इस्तीफा

hathras rape case
image source - google

हाथरस रेप मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम सरकार चलाने में सक्षम नहीं है।

हाथरस की घटना के बाद मुझे लग रहा था कि यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी। यूपी के जो मनचले बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी पर ऐसा नहीं हुआ। आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया है।

भाजपा सरकार में कानून का नहीं गुंडों-बदमाशों का राज

आगे बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफिया, बलात्कारियों और अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है। यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। खासकर इस सरकार में बहन-बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। सीएम योगी यदि इनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर है कि खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + 2 =