वन विभाग व पुलिस टीम ने वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार

Wildlife smugglers arrest
image source - google

लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान पांच वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनके कब्जे से 20 हड्डियां और दो अवैध शस्त्र 3 जिंदा कारतूस बरामद की गई है।

पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी बताये जा रहे हैं। जिनके विरुद्ध पहले से ही भारतीय दंड संहिता व वन संरक्षण अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम दिलीप, गुड्डू, टीकाराम, इतवारी मंजीत है। जो पिछले काफी समय से वन्यजीवों के प्रति होने वाले अपराधों में सम्मिलित रहे थे।

आपको बता दें 1 माह पूर्व थाना सिंगाही क्षेत्र के वन विभाग और एसएससी की टीम द्वारा बाघ की खाल बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए थे। जिसके तहत आज पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा इन पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

हाथरस जैसा मामला आया सामने, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर…

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर की माने तो तो इससे पहले इसी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से बाघ की खाल बरामद की गई थी इसके बाद इन 5 शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है चीन के कब्जे से बाकी हड्डियां दांत व अन्य बॉडी पार्ट बरामद किए गए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + 4 =