Chamoli: राहत बचाव कार्य में लगी ITBP, NDRF, SDRF, बरामद हुए इतने शव

Chamoli Hindi News
image source - google

Uttarakhand के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद अभी भी ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है। 2 दिनों में कुल 28 शव बरामद हुए है।

NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि “मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है। तपोवन सुरंग से 5 शव निकाले गए हैं। सुरंग के अंदर हमें एक और शव का पता चला है।”

वहीं ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है। भारतीय सेना के मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया, “जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेज सकते हैं।”

एलन मस्क का ये प्रोजेक्ट हुआ पूरा तो मानव जीवन में होगी बड़ी क्रांति

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी के जवान स्निफर डॉग की मदद से रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। कुल 10 शव बरामद हुए जिनमें से 5 शव रैणी गांव से और 5 शव टनल से सुबह से अब तक बरामद हुए हैं। तपोवन टनल से कुल 8 शव बरामद हुए हैं, कल रात के बाद 2 शव बरामद हुए। रैणी से कुल 7 शव बरामद हुए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 2 =