एलन मस्क का ये प्रोजेक्ट हुआ पूरा तो मानव जीवन में होगी बड़ी क्रांति

chip in human brain
image source - google

एलन मस्क दुनिया के सबसे महत्वकांक्षी व्यक्तियों में से एक है। वे कई नामुमकिन चीजों को मुमकिन कर चुके है। अब एक बार फिर वो ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जो पूरी मानव जीवन में क्रांति ला देगा।

दरअसल एलन मस्क की कम्पनी न्यूरलिंक्स ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो पूरा होने पर वो इंसान के मस्तिष्क पर काबू पा सकेंगे और उसे कोई काम करने के लिए निर्देश भी दे सकेंगे।

 Elon Musk Project
Elon Musk Project

इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है कि वे ब्रेन सर्जरी, अल्जाइमर, डिमेंशिया आदि जैसे रोगों का इलाज कर सके। इसके लिए मानव मस्तिष्क में एक चिप लगायी जाएगी जोकि हमारे बालों से 10 गुना पतली होगी।

HM अमित शाह: आपकी चार पीढ़ी ने जो काम किया वो हमने डेढ़ साल के अंदर किया

इसका परिक्षण अभी तक कई जानवरों पर किया गया है और अब इंसानों पर परिक्षण करने की तैयारी हो रही है। यदि ये सफल होता है तो मानव जीवन में बड़ी क्रांति आएगी पर कुछ इस प्रोजेक्ट के पक्ष में है तो कुछ विरोध में।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − sixteen =