आखिर दिल्ली के सीएम क्यों नहीं है केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की इस बात से सहमत

Delhi CM information on lockdown
image source - google

हर साल ठण्ड आते ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। इस बार भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है। इसी पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था की प्रदूषण एक दिन में ठीक नहीं हो सकता, इसके लिए कम से कम चार साल लगेंगे।

इसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की इस बात से सहमत नहीं हूं। अगर हम सारी सरकारें, सारी पार्टियां मिलकर राजनीति छोड़ के ईमानदारी के साथ लगे तो चार साल से काफी कम समय में प्रदूषण पर काबू पा सकते हैं।

अन्य राज्यों के सीएम के साथ बैठक की मांग

आगे उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि पराली से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को काफी कम समय में नियंत्रित किया जा सकता है, इसके लिए हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने समाधान दिए हैं। केवल राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नज़र आ रही है। मेरा निवेदन है कि हर महीने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को बैठक करनी चाहिए।

बता दें पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाना अभी भी जारी है। जोकि प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण है। सरकार ने पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए 2500 रूपए का जुर्माना लगाया है। लेकिन इसके बाद भी किसान इसे पहले की ही तरह जला रहे है। अब देखना होगा की सरकार किस तरह प्रदूषण को नियंत्रित करेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × three =