सर्दी से पहले दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, देखें AQI पर दर्ज आंकड़े

delhi ncr air quality index 2020
image source - google

सर्दी शुरू ही हुई है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। Air Quality Index पर दर्ज हुए आंकड़ों से पता चलता है कि अब दिल्ली की हवा सांस लेने योग्य नहीं है।

AQI पर आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 408, ITO 380, द्वारका सेक्टर-8 में 405, अलीपुर में 403, जहांगीरपुरी में 423 दर्ज की गई है जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी पर है।

aqi

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा की दिल्ली NCR के प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अध्यादेश के द्वारा जो कमीशन की स्थापना की है, ये बहुत महत्वपूर्ण है। 17 मेंबर का बोर्ड रहेगा, जिसमें 7 फुल टाइम मेंबर होंगे। ये सभी प्रदूषणों के कारकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे सकते हैं।

बता दें दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से दृश्यता कम हुई है। सुबह गश्त करने निकले लोगों ने बताया कि इस दूषित हवा में सांस लेने में समस्या और आंखों में जलन होने लगी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 2 =