एसपी मेरठ के वीडियो पर बवाल, उपमुख्यमंत्री ने किया बचाव

sp city
google

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के वायरल वीडियो पर मचे बवाल के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनका बचाव किया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार बवाल मचा हुआ है और बीएसपी सुप्रिमो मायावती, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोध जताते हुए तत्काल कार्यवाई करने के लिए कहा है।

बाराही महोत्सव कल, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एसपी का बचाव करते हुए कहा है कि “उन्होंने यह सब मुसलमानों के लिए नहीं कहा, लेकिन शायद उन लोगों ने जो पथराव करते हुए पाकिस्तान समर्थक नारे लगा रहे थे। ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए एसपी सिटी का बयान गलत नहीं है”।

मेरठ से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह हाथ में लाठी लेकर, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट पहनकर एक गली में टहलते हुए नज़र आ रहे हैं। एसपी सिटी मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को घेरे हुए कहते हैं कि जो भी हो रहा है सही नहीं हो रहा है। इसपर एक युवक कहता है कि जो भी लोग माहौल खराब कर रहे हैं वह गलत है तो एसपी कहते हैं कि “उनको कह दो वे पाकिस्तान चले जाएं कोई गलत बात मंजूर नहीं होगी”। साथ ही कहते हैं कि “यह गली मुझे याद हो गई है जो एक बार याद कर लेता हूं तो उसे भूलता नहीं हूं। एक-एक आदमी को जेल भेज दूंगा, सुन लिया ना”।

About Author