कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मिली मंजूरी

Arvind Kejriwal
Image source Google

दिल्ली सरकार एजुकेशन सिस्टम को लेकर गंभीर है और लगातार उसमें सुधार करने के प्रयास कर रही है। अब कैबिनेट में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी गयी है।

इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि आज हमने दिल्ली की कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी है।

ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड बनाया जा रहा है। इंटरनेशनल प्रैक्टिस को हम स्कूलों और बोर्ड में लेकर आएंगे। इस साल 20-25 सरकारी स्कूलों को इस बोर्ड में शामिल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि 4-5 साल में स्वेच्छा से सारे सरकारी, निजी स्कूल बोर्ड में शामिल हो जायेंगे।

वन्यजीवों के लिए खतरा बने आवारा कुत्ते, हिरन को दौड़कर किया…

ये बोर्ड 3 लक्ष्य पूरे करेगा। हमें ऐसे बच्चे तैयार करने हैं जो कट्टर देशभक्त हों, जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में देश की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हों। हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें और ये बोर्ड बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार करेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 1 =