काशी में गंगा नदी में विसर्जित की गईं कमलेश तिवारी की अस्थियां

kamlesh tiwari asthi

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की कुछ दिनों पूर्व हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से लखनऊ में बवाल मचा हुआ है। कमलेश के परिजनों ने प्रशासन के सामने मांगे राखी थीं जिन्हे पूरा करने के बाद कमलेश के परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हुए थे।

kamlesh tiwari  ashthiyan

सोमवार की रात को कमलेश के परिजन उनकी अस्थियां लेकर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा में उनकी अस्थियों को विसर्जित कर दिया गया। अस्थियों के विसर्जन के लिए कमलेश तिवारी के पैतृक गांव महमूदाबाद से अस्थि कलश लेकर उनकी मां तथा छोटे बेटे मृदुल तिवारी पुलिस की सुरक्षा में दशाश्वमेध घाट पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके साथ हिंदू समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रोशन पांडेय भी मौजूद थे।

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अस्थि विसर्जन के गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर तथा आचार्य राजू के साथ समस्त ब्राहमणों ने मंत्रोचार कर के विधि पूर्वक अस्थियों का विसर्जन कार्य सम्पन्न करवाया। अस्थि विसर्जन के पश्चात् घाट पर मौजूद सभी लोगों ने कमलेश तिवारी की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया।

About Author